फारबिसगंज (अररिया) : भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी के दावों के बावजूद तस्करी का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न नेपाली सामानों की तस्करी कर भारतीय बाजारों में पहुंचाने का कार्य जारी है। सीमा पर तैनात एसएसबी तथा कस्टम के द्वारा आये दिन सुपाड़ी सहित प्रशाधन व वस्त्र आदि तस्करी के सामानों की बरामदगी की जा रही है। बावजूद तस्करों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ माह के दौरान फारबिसगंज के विभिन्न स्थानों पर एसएसबी तथा कस्टम की संयुक्त छापेमारी में लाखों रुपये मूल्य के नेपाली सुपाड़ी की बरामदगी हुई है। वहीं जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर भी ट्रेनों में छापेमारी में सुपाड़ी, गुटखा सहित अन्य नेपाली वस्तुओं की बरामदगी हुई है। पिछले दिनों कटिहार जा रही एक सवारी गाड़ी से कस्टम के एसी एवं सुपरींटेंडेंट के नेतृत्व में की गई छापेमारी में हिरण की छाल एवं एक हजार रुपये की कोरियन नोट की बरामदगी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो रही तस्करी के प्रमाण भी मिले हैं। जानकारों की मानें तो विभागीय तालमेल में कमी व सूचनातंत्र की कमजोरी का लाभ तस्कर उठाने में सफल हो रहे हैं जिस कारण इस क्षेत्र में तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। इधर कस्टम के प्रमंडलीय सहायक आयुक्त शिव शंकर ने कहा है कि विभाग तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रही है तथा इसमें सफलता भी मिलती नजर आ रही है।
0 comments:
Post a Comment