भरगामा (अररिया) : डीपीओ अररिया द्वारा भरगामा प्रखंड के कुल 143 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभागीय प्रक्रियाओं के तहत ग्रेडिंग की व्यवस्था की गई। ग्रेडिंग की इस व्यवस्था में डीपीओ चन्द्र प्रकाश के साथ सीडीपीओ भरगामा राजकुमारी पलासी सावित्री दास व फारबिसगंज नीता साहा भी मौजूद थी।
सीडीपीओ भरगामा राजकुमारी के मुताबिक कुल 143 केंद्रों की ग्रेडिंग के लिए 63 महिला सुपरवाइजर को लगाया गया था। सीडीओ भरगामा राजकुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 143 केंद्रों की जांच के पश्चात ग्रेडिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं सीडीपीओ भरगामा राजकुमारी ने बताया कि ग्रेडिंग के लिए कुल 14 बिंदुओं के लिए चिंहित किया गया है। जिसमें स्कूल पूर्व शिक्षा, पोषाहार, स्था. बच्चों की उपस्थित टीकाकरण, पेयजल भवन आदि है। हालांकि सीडीपीओ भरगामा राजकुमारी ने पूरे प्रक्रिया के तहत पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने की बात कहते हुए कहा कि नियमानुसार संचालित नहीं करने वाली सेविका व सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment