अररिया : बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के सरकारी अस्पतालों के तथा निजी क्लिनिक के डाक्टर सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। डाक्टरों का यह हड़ताल सोमवार को सुबह आठ से रात के आठ बजे तक जारी रहा। हालांकि डाक्टरों ने इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से मुक्त रखा था। आईएमए के जिला सचिव डा. (कैप्टन) एसआर झा ने डाक्टरों के एक दिन के इस आंदोलन को शत-प्रतिशत सफल बताया है।
डा. झा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार नेशनल कमीशन फोर ह्यूमन रिसोर्स फार हेल्थ बिल 2012 के विरोध में हड़ताल किया गया था। उन्होंने बताया कि इस बिल के लागू होने पर आमजनों का भविष्य खतरे में है। इधर सोमवार को हड़ताल के कारण अस्पतालों के मरीजों की भीड़ लगी रही। सिर्फ इमरजेंसी वाले मरीजों का इलाज हुआ। हड़ताल के कारण शहर के सभी प्राइवेट क्लिनिक बंद रहा।
0 comments:
Post a Comment