Sunday, June 24, 2012

एसबीआई लोन मेला में ढाई करोड़ की ऋण वितरित


अररिया : भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में आरसीटीसी के बैनर तले शुक्रवार को स्थानीय एडीबी चौक स्थित को-आपरेटिव बैंक परिसर में लोन मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन एसबीआई के मुख्य प्रबंधक वियोग कुमार ने फीता काटकर किया। इस मेले में अररिया, किशनगंज तथा अन्य जिले के एसबीआई शाखाओं के द्वारा एकल, हाउसिंग, कार लोन मद में तकरीबन ढ़ाई करोड़ की ऋण बांटी गयी।
मेले में चार कार लोन, 10 हाउसिंग ऋण, दो शिक्षा ऋण तथा 31 व्यक्ति को एकल ऋण दिया गया। इस संबंध में मुख्य प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि एसबीआई मुख्य शाखा की ओर से तीन हाउसिंग लोन में 51 लाख 56 हजार, 2 कार लोन में 7 लाख 8 हजार, एक शिक्षा ऋण में 6 लाख, 15 एकल लोन में 53 लाख स्वीकृत कर बांटे गये। जबकि फारबिसगंज एसबीआई ब्रांच ने दो हाउसिंग लोन में 10 लाख, 6 एकल ऋण में 24 लाख 50 हजार, ठाकुरगंज एसबीआई शाखा की ओर से दो हाउसिंग लोन में 19 लाख 25 हजार, एक शिक्षा लोन में 3.40 लाख, 6 एकल लोन में 12.80 लाख रुपया ऋण बांटा गया है। वहीं हरदार शाखा के द्वारा एक हाउसिंग लोन में 6 लाख, एएमवाई शाखा के द्वारा एक हाउसिंग लोन में 25 लाख, एडीबी शाखा के द्वारा 2 कार लोन में 10 लाख, 4 एकल ऋण में 10.50 लाख तथा जिलेबिया मोड़ शाखा के द्वारा एक हाउसिंग लोन में 9 लाख रुपया ऋण बांटे गये। इस अवसर पर श्री कुमार के अलावा आरसीटीसी के आरएन कंठ, एडीबी ब्रांच मैनेजर ओपी वर्मा सुमन, कृष्णा मोटर्स के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment