Tuesday, June 26, 2012

बाढ़ आयी तो अररिया शहर में फैल जायेगा पानी


अररिया : शहर के उत्तरी छोर पर बहने वाली परमान नदी से शहर की सुरक्षा के लिए 7-8 वर्ष पूर्व बना शहर सुरक्षा बांध दो वर्षो से टूटा पड़ा है। टूटे हुए बांध को मरम्मत कराने की दिशा में अब तक हर कोशिश विफल साबित हुई है। बारिश का मौसम चालू है, अगर इस बार बाढ़ आयी तो शहर के इलाकों में पानी घुसना तय है। खासकर परमान नदी किनारे वाले वार्ड क्रमश: 11, 12, 13, 23, 28, 29 पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। बांध को मरम्मत कराने के लिए न तो प्रशासनिक महकमा सजग है और न हीं जल निस्सरण विभाग को कोई चिंता है। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम द्वारा आहूत बैठक में भी जल निस्सरण के अधिकारी नदारद रहते हैं। बाबा जी कुटिया मंदिर के निकट परमान नदी की धारा को मोड़ने के लिए यह सुरक्षा बांध फूड फार वर्क की राशि से तकरीबन 7-8 वर्ष पूर्व बनाया गया था। यह बांध खराब गुणवत्ता के कारण निर्माण कार्य के समय से ही चर्चा में रहा था। आखिर कार परमान की उफान ने डेढ़ वर्ष पूर्व इस बांध को तोड़ दिया और पानी शहर के कई इलाकों में फैल गया था। कुटिया पर बने विशाल बजरंगबली मंदिर पर भी खतरा मंडरा रहा है। बांध टूटने की खबर सुनते ही डीएम एम. सरवणन व तत्कालीन एसपी बिनोद कुमार स्वयं जायजा लेने नदी तट पर पहुंचे थे। इसके बाद उनके स्तर से तथा अररिया एसडीओ स्तर से संबंधित विभाग को कई बार निर्देश दिया गया। लेकिन सारे निर्देश रद्दी की टोकरी में।
वार्ड नं. 23 की पार्षद अनुराधा देवी ने बताया कि बांध मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, लेकिन कार्रवाई शून्य है। इधर अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि बांध मरम्मत का प्राक्कलन बनाने का निर्देश जल निस्सरण विभाग को दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment