अररिया : जिलाधिकारी एम. सरवणन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में मनरेगा कर्मियों के साथ लंबित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने एक बार फिर सभी पीओ को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। श्री सरवणन ने समीक्षा क्रम में पाया कि विभाग से नेट पर जारी निर्देश संबंधी पत्रों का अवलोकन पीओ के द्वारा नहीं किया जाता है। इसी मामले में लापरवाही के आरोप में ही बैठक के दौरान डीएम ने अररिया पीओ दिलीप कुमार पर नकद पांच सौ रुपया का आर्थिक दंड लगाया।
विभागीय पत्र का हवाला देते हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने कहा कि पीओ को प्रखंड में प्रखंड स्तर पर परफारमेंस फाइल संधारित कर उसमें पंचायतवार मनरेगा कर्मियों का डिटेल व मजदूरों की जानकारी अंकित करनी है। बैठक में पोखर निर्माण कार्य, एमआईएस एंट्री, योजनाओं की जांच आदि की भी समीक्षा हुई।
0 comments:
Post a Comment