अररिया : रविवार को हल्की बारिश होने के बाद शहर की सड़के नर्क बन गई है। आम लोगों का चलना दुभर हो गया है। जगह-जगह जलजमाव की समस्या से आम लोग खासे परेशान हो रहे हैं। प्राय: सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर तथा आसपास के इलाकों में कीचड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नालों की सफाई नही होने से सड़क का पानी सड़क पर ही है। साथ हीं नाले का गंदा पानी भी सड़क पर निकलने लगा है। सुभाष प्रतिमा के पीछे, चांदनी चौक पर, हाईस्कूल के उत्तर आदि जगहों पर नाला का पानी बाहर आने लगा है। नाला जाम होने का एक मुख्य कारण यह भी है कि गोढी चौक से जीरोमाईल वाली सड़क निर्माण कार्य के दौरान मशीन से मिट्टी नाले पर ही डाल दिया गया है। इस वजह से नाला जाम हो गया है। कचहरी गेट, रेडक्रास के निकट, काली मंदिर चौक, थाना वाली रोड में सहित कई जगहों पर पानी जमा हो गया है। इस समस्या के निदान के लिए कोई कदम नही उठाया जाना चर्चा का विषय है।
0 comments:
Post a Comment