Sunday, July 31, 2011

सुरक्षा की जानकारी देने को ले आरपीएफ का मॉक ड्रिल



फारबिसगंज (अररिया) : ट्रेनों में सुरक्षा तथा साफ-सफाई की जानकारी रेल यात्रियों को देने के उद्देश्य से शनिवार को आरपीएफ के द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के तहत माकड्रिल का आयोजन किया गया। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आरपीएफ जवानों तथा अधिकारियों द्वारा ट्रेन में सुरक्षा से संबंधित जानकारियों नाटक के माध्यम से दी गई। जिसमें नशा खुरानी गिरोह से बचने, पाकेटमारों से सुरक्षा, आगजनी, मानवरहित रेलवे फाटक को पार करने के उपाय के बारे में बताया गया। साथ हीं प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गयी। आरपीएफ अधिकारियों ने ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ जैसे गैस सिलेंडर लेकर नहीं चलने, बीड़ी, सिगरेट नही पीने, पेट्रोलियम पदार्थ लेकर ट्रेन में नही चलने की अपील की। कार्यक्रम में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त कटिहार मो. नईम, अ.नि डीके मंडल, एसके मवार, आरके श्रीवास्तव, मदन कांत झा, आरपी प्रभारी फारबिसगंज एहसान अली, शंकर मंडल, संतोष मंडल, टीपी सिंह, रविकांत सहा आदि मौजूद थे। मोक ड्रिल को देखने के लिए रेल यात्रियों तथा स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

0 comments:

Post a Comment