फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में बस पड़ाव पर यात्री वाहनों से टैक्स वसूली करने वाले संवेदक ने आगे काम करने से हाथ खड़ा कर दिया है। वर्ष 2011-12 के लिये यात्री वाहनों से कर वसूली के लिये हुए संविदा को रद्द करने की चेतावनी देते हुए हुए संवेदक दिलीप कुमार ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। संवेदक ने संविदा के तहत निर्धारित किये गये बस पड़ाव स्थलों पर सुविधाओं का अभाव रहने सहित यात्री वाहनों का निर्धारित स्थान पर नही लगाये जाने से टैक्स वसूली में कमी होने का हवाला दिया है।
इधर नप के कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजानंद कापरी ने कहा कि संवेदक द्वारा सौंपे गये आवेदन को बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा। जहां किसी प्रकार का अंतिम निर्णय लिया जायेगा। संविदा के तहत नप क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित निर्माणाधीन बस पड़ाव, काली मेला के समीप स्थित कन्या उच्च विद्यालय के समीप स्थित बस पड़ाव के लिये इन स्थलों के समीप यात्री वाहनों से टैक्स की वसूली की जानी है। आवेदक में कहा गया है कि इन बस पड़ावों पर न तो शौचालय है, नहीं यात्री शेड और स्वच्छ पेयजल की सुविधा बस पड़ाव प गिट्टी बालू का व्यापार करने वालों का अतिक्रमण है। कन्या उच्च विद्यालय के पास वाहन का ठहराव हीं नही होता है। ऐसे में आर्थिक नुकसान की बात संवेदक द्वारा कही गई है।
0 comments:
Post a Comment