Sunday, June 24, 2012

विशेष लोक अदालत में 134 मामलों का निष्पादन


अररिया : राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रविवार को स्थानीय अदालत प्रागंण में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां 134 सुलहनीय वादों का निष्पादन जहां समझौता के तहत संपन्न हुआ। वहीं बैंक द्वारा विभिन्न मामलों में करीब सवा आठ लाख सेटलमेंट राशि में तीन लाख से अधिक वसूली किए गये। मौके पर न्यायार्थियों की भारी भीड़ उपस्थित थी।
इस विशेष लोक अदालत में यूको बैंक की पांच शाखाओं से संबंधित 117 वादों का समझौता के तहत निष्पादन किया गया। जिसमें कुल आठ लाख 26 हजार 350 रुपये के सेटलमेंट राशि में तीन लाख दस हजार 850 रुपये ऋण राशि समझौते के तहत वसूल किया गया। जबकि 17 विभिन्न अन्य मामलों का भी निष्पादन किया गया।
इस विशेष लोक अदालत में बनाये गये दो बेंचों में एक पीठ में विधिक सहायता सह सुलह केंद्र अररिया के सचिव सह सब जज हसीमुद्दीन अंसारी तथा न्या. अधिकारी एके दीक्षित तथा दूसरे पीठ में मुंसिफ नीरज कुमार एवं न्यायिक अधिकारी पीके रतन क सक्रिय भागीदारी से मामलों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक के जिला समन्वयक धीरेन्द्र चौधरी व प्रबंधक शिव दयाल पांडे, बीएन जायसवाल आदि बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment