Monday, June 25, 2012

सिकटी में कालाबाजारी की 162 बोरी खाद जब्त


सिकटी (अररिया) : सीमावर्ती कासत बाजार स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर रविवार को एसएसबी जवानों ने बंगाल निर्मित 162 बोरी एनपीके खाद जब्त किया है। जब्त खाद की कीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सिकटी थानाध्यक्ष ने बताया कि डीएओ के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
जानकारी के अनुसार 28वीं बटालियन एसएसबी के सेनानायक के.रंजीत को गुप्त सूचना मिली थी कि कासत बाजार स्थित मनोज गुप्ता के गोदाम में भारी मात्रा में खाद रखा गया है। इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा उक्त गोदाम में छापेमारी की गई। वहां से एसएसबी ने महाधन के 72 बैग व त्रीशक्ति ब्रांड के 90 बैग खाद बरामद किए हैं। एसएसबी के अनुसार इस कारोबारी के पास खाद कारोबार का लाइसेंस भी नहीं है। छापेमारी के लिए गठित संयुक्त टीम में एसएसबी के सहायक सेनानायक राजेश सिंह, एसी विशाल, बीडीओ केके सिन्हा, सिकटी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रशिक्षु दरोगा रवि कुमार भी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment