Tuesday, June 26, 2012

तीन हजार से अधिक नि:शक्त किए गए चिंहित


अररिया : अररिया प्रखंड में सरकारी योजना का लाभ देने के लिए समर्थ अभियान के तहत तीन हजार से अधिक विकलांगों को चिंहित किया गया है। इन्हें नि:शक्तता पेंशन, मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने की कार्रवाई की जा रही है।
बीडीओ नागेंद्र पासवान ने बताया कि समर्थ अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर विकलांग बंधुओं को चिंहित करने की कार्रवाई की गई। इधर मौके पर मौजूद प्रमुख जुगनु परवीण, उपप्रमुख गुलशन आरा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बटेश नाथ झा, पंसस विजय मंडल, रहमान आलम, मुखिया सैयाद आलम आदि ने बताया कि प्रखंड में उपलब्ध सहायक उपकरणों की संख्या अपर्याप्त है, क्यों कि यहां विकलांग व्यक्ति अधिक हैं।

0 comments:

Post a Comment