Tuesday, June 26, 2012

जमीन रहने के बावजूद नही बना हाई स्कूल


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव में उच्च विद्यालय के नाम वर्षो पूर्व से चार एकड़ जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद आज तक उच्च विद्यालय नही खुल पाया। विद्यालय की जमीन धीरे-धीरे दबंगों के कब्जे में पहुंच चुकी है। स्कूल नहीं रहने से क्षेत्र के हजारों छात्र एवं छात्राएं मैट्रिक तक की शिक्षा पाने से वंचित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 1996 ई. में भूधारी वासुदेव मंडल ने संत कबीर कन्या उच्च विद्यालय के लिए राज्यपाल के नाम से चार एकड़ जमीन दान पत्र केवाला किया था। इसके बाद कमेटी का गठन कर विद्यालय को सुचारु रूप से चलाने का भी निर्णय लिया गया था। श्री मंडल कमेटी के सचिव चुने गये थे। इस महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे मंशा यह थी कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं भी कम से कम मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त कर सके। परंतु कमेटी की लापरवाही व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण विद्यालय खुलना तो दूर उक्त जमीन को दबंगों ने हथिया लिया। यहां तक कि राज्यपाल के नाम से निबंधित रहने के बावजूद जमीन को धीरे-धीरे बेच भी दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि दान पत्र केवाला में स्पष्ट रूप से लिखा है कि जमीन दाता सह कमेटी के सचिव जमीन पर दखलकार रहकर वे विद्यालय के लिए भवन निर्माण कराकर विद्यालय को चलायेंगे। लोगों को उम्मीद जगा था कि अब उनके भी बच्चियों को मिडिल की पढ़ाई करने के बाद हाई स्कूल की पढ़ाई कर सकेगी। ज्ञात हो कि बसैटी, बौसी, फरकिया, मझुआ पूरब, मोहनी आदि सहित अन्य गांव में एक भी उच्च विद्यालय नही है। जिससे सैकड़ों बच्चियों उच्च शिक्षा पाने से वंचित हो रही हैं।

0 comments:

Post a Comment