फारबिसगंज (अररिया) : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को यहां के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सकों द्वारा इलाज बंद रखते हुए एक दिवसीय हड़ताल मनाया गया। हालांकि इस दरम्यान रेफरल अस्पताल की आपातकालीन सेवा चालू रखी गयी। उल्लेखनीय है कि क्लिनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट में दमनकारी प्रावधानों तथा एमसीआई एक्ट में परिवर्तनों के विरोध में आईएमए तथा वासा ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों के समर्थन में एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। जिसके तहत शहर के सभी चिकित्सकों द्वारा इलाज बंद रखा गया।
बाद में स्थानीय रेफरल अस्पताल में आयोजित चिकित्सकों की बैठक के उपरांत आईएमए के अध्यक्ष डा. मंटू ठाकुर एवं वासा के संयुक्त सचिव सह जिला प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार के दमनकारी नीतियों के विरुद्ध जारी चिकित्सक के आंदोलन का दूसरा चरण है। यदि इनमें बदलाव नही लाया जाता है तो आंदोलन का स्वरूप और तेज किया जायेगा।
इस मौके पर रेफरल अस्पताल में उपस्थित सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकां में डा. मंटू ठाकुर, डा. एचके सिंह, अजय कुमार, निर्मल झा, गोपाल निरंजन, बीपी भगत, मनोज निरंजन, सर्वजीत निरंजन, उमेश मंडल, एमपी गुप्ता, मानव महेश ठाकुर, अब्दुर्रहमान, एन. सर्वाधिकारी, सीताराम साह, विश्वनाथ प्रसाद, केएन झा, मो. अतहर, अजित निरंजन, एनएल दास, आनंद कुमार सिंह, विनोद कु. मिश्रा, रेशमा अली, कमर साहब, आशुतोष कुमार, कुद्दुस अली आदि ने आपातकालीन सेवा में सहयोग प्रदान किया।
0 comments:
Post a Comment