Sunday, June 24, 2012

एसएसबी ने दी ग्रामीणों को जाली नोट के बारे में जानकारी


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के अमहरा पंचायत भवन में एसएसबी ई-कंपनी कुसमाहा की ग्रामीण कोआर्डिनेशन बैठक शनिवार को संपन्न हुई। एसएसबी ई कंपनी कुसमाहा के एसी शशि शेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक अमहारा पंचायत के मुखिया प्रकाश चौधरी, सरपंच ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बैठक में एसएसबी की ओर से ग्रामीणों को जाली नोट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें हथियार एवं मानव तस्करी के फैलते कुचक्र से भी अगाह किया गया। इसके अलावा बैठक में उपस्थित युवक-युवतियों को एसएसबी में भर्ती की जानकारी देते हुए शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया गया।
वहीं ग्रामीणों द्वारा बाढ़ की समस्या उठाते हुए परमान नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी गई। साथ ही ग्रामीणों द्वारा एसएसबी को मेडिकल जांच शिविर लगवाने का भी आग्रह किया गया।
इस मौके पर एसएसबी के एसआई जया शर्मा, भारत साक्षरता मिशन के समन्वयक सुरेश चौधरी, पंच सुबोध मंडल, वार्ड सदस्य भोला चौधरी, राजीव मंडल, भागवत मंडल, अरुण कुमार, शेख इस्माईल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment