Tuesday, June 26, 2012

करंट की चपेट में आया ट्रक, व्यापारी की मौत


रेणुग्राम (अररिया), : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर-सिमराहा पथ पर मानिकपुर गांव के समीप सोमवार दोपहर ग्यारह हजार वोल्ट तार के चपेट में एक ट्रक के आने से उस पर सवार एक व्यापारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि उस पर सवार खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार डब्लू बी 59 ए 2481 नं. की ट्रक सिमराहा की ओर जा रही थी कि मानिकपुर गांव के निकट ट्रक के विद्युत तार के स्पर्श हो जाने से उसमें सवार पूर्णिया गुलाबबाग निवासी व्यवसायी पप्पू नायक (28 वर्ष) की मौत हो गयी तथा उसमें सवार खलासी सलीम बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। खलासी ने बताया कि ट्रक मकई लेने सिमराहा जा रही थी। वही घटना की सूचना मिलते ही अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह घटना ड्राइवर एवं व्यवसायी की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की भी लापरवाही है, तार की उंचाई भी कम है और तार काफी पुराना है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग पर भी कानूनी कार्यवाही के लिए लिखा जायेगा। मौके पर पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने जाम को हटाया। पुलिस ने घायल सलीम इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।

0 comments:

Post a Comment