Tuesday, June 26, 2012

बाल मंच द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार बाल मंच, फारबिसगंज के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण संरक्षण पखवारा के तहत चतुर्थ और पंचम चरण के कार्यक्रम क्रमश: उमाकांत दास और डा. एनएल दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
चौथे चरण में स्कूली बच्चों के लिए पृथ्वी और पर्यावरण, ओजोन परत, डीजे साउंड एवं जंगली जानवरों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने वाले बच्चों सिद्धि, साक्षी, नेहा, रीतु, वर्षा, आंचल, सत्यम, शिवम, अभिनव और रिशुतोष को मंच की ओर से पुरस्कृत किया गया। जबकि पंचम चरण में प्रकृति का उपभोग नही उपयोग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में भाग लेते हुए कर्नल अजीत दत्त, हेमंत यादव और विनोद कुमार तिवारी, कवि गुरु रवीन्द्र नाथ ठाकुर को उद्धृत करते हुए बताया कि फल-फुल, पशु-पक्षी, जल-भूमि और वायु को प्रदूषित करना तो बहुत ही आसान है, लेकिन उन्हें जीवन देना कठिन है। मानव अपनी इच्छा से एक फूल को भी नहीं खिला सकता। बताया कि पर्यावरण महज एक मुद्दा नही अपितु एक संवेदनशील पक्ष है। प्रकृति मनुष्य का अंतरंग होना चाहता है लेकिन मानव उसका उपभोग कम बल्कि उपयोग अधिक करता है। यही कारण है आज पर्यावरण घोर संकट की स्थिति में है। इन कार्यक्रमों का संचालन एवं संयोजन विनोद कुमार तिवारी और विनोद दास ने की।

0 comments:

Post a Comment