Tuesday, June 26, 2012

रानीगंज रेफरल अस्पताल में आउटडोर की सेवा बाधित

रानीगंज (अररिया) : विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को चिकित्सकों के देशव्यापी हड़ताल के कारण रानीगंज रेफरल अस्पताल में आउटडोर की सेवा बाधित रही। विभिन्न गांवों से पहुंचे गरीबों का हाल जानने कोई चिकित्सक उपस्थित नही था जबकि अस्पताल में आपातकालीन सेवा बहाल थी। कुत्ता काटने की दवा लेने पहुंची रामपुर गांव की सवीदा खातुन को भी बैरंग वापस घर जाना पड़ा जबकि काला बलुआ बैद्यनाथपुर को सानु हांसदा, महचंदा का मुख्तार आलम, रेशमलाल चौक की मसोमात झुआ देवी सहित कई दर्जन मरीज अस्पताल से बिना इलाज कराये वापस गये। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डा. सीपी मंडल ने बताया कि निजी नर्सिग होम की देख-रेख व जांच के लिये गठित कमिटी में आइएएस अधिकारी एवं एमसीआई के अध्यक्ष पद पर चिकित्सक के बजाय किसी आईएएस अधिकारी की तैनाती के विरोध में चिकित्सकों का एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की गयी है।

0 comments:

Post a Comment