Sunday, June 24, 2012

बैठक में डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार


अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में शनिवार को आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की है। इस बैठक में धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्राप्ति, जन वितरण प्रणाली व्यवस्था तथा मध्याह्न भोजन की समीक्षा हुई। समीक्षा क्रम में डीएम ने एसएफसी के जिला प्रबंधक सहित कई अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ हीं पीडीएस का कंप्यूटराइजेशन 22 जून तक पूर्ण नहीं होने के कारण डीएसओ को आदत में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी गई। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा में पाया गया कि एसएफसी तक अब भी सभी प्रखंडों के कुछ पैक्सों से धान पहुंचाना बांकी है। इस कारण पैक्स के द्वारा अब तक गेहूं अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। एसएफसी के प्रभारी जिला प्रबंधक कैय्यूम अंसारी ने बताया कि पूरे जिले में 4289 मिट्रीक टन धान पैक्सों से एसएफसी तक नहीं पहुंचा है। जबकि 328 एमटी धान अब मिलर्स के पास मिलींग के लिए लंबित है।
बैठक में अनुपस्थित रहने तथा बिना सूचना के पटना मीटिंग में भाग लेने के लिए अररिया छोड़ने वाले जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार मंडल का चार दिन का वेतन डीएम ने रोक दिया। वहीं पैक्सों से एएफसी तक धान नहीं पहुंचने पर डीएम ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कड़ी डांट पिलाते हुए इस समस्या को शाट आउट के लिए छह घंटे का वक्त दिया। मौके पर एमडीएम आफिसर रविन्द्र राम ने कहा कि एसएफसी से अच्छे चावल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। बैठक में एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, एफसीआई के संजय कुमार, एसएफसी एजीएम रजी अहमद, एडीएसओ मो. नासीरउद्दीन, मीन मालिक मूलचंद गोलछा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment