Sunday, June 24, 2012

बैंकों ने शिविर लगाकर लिया शिक्षा ऋण आवेदन

अररिया : शिक्षा ऋण भुगतान करने से कतरा रहे सभी बैंकों ने शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टाउन हाल में शिविर लगाकर शिक्षा ऋण के लिए आवेदन प्राप्त किया। शिविर में वरीय उप समाहत्र्ता (बैकिंग) रविन्द्र राम के अलावा प्राय: बैंक प्रतिनिधि नजर आये। ऋण के लिए प्राप्त किए गए इस संबंध में श्री राम ने बताया कि 4 लाख तक का ऋण प्राप्त करने के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि डीएम के निर्देश पर सभी बैंक इस वर्ष शिक्षा ऋण भुगतान करने के लिए संवेदनशील हैं। श्री राम ने बताया कि टाउन हाल में ही आगामी 7 जुलाई को फिर शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किया जायेगा। मौके पर आरसीटीसी के आरएन कंठ, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक वियोग कुमार, लीड बैंक के जीपी गुप्ता, एसबीआई एएमवाई शाखा प्रबंधक बीएन मूर्मू, बैंक आफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक अरविंद कु. अभय, यूनाईटेड बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विवेकानंद, कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सुधीर रंजन झा, सेंट्रल बैंक के शैलेन्द्र कुमार, बैंक आफ इंडिया के राखी वर्मा, यूबीजीबी के बीपी यादव, एसबीआई के जोसेफ एलिन, डीएन चौधरी सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment