अररिया, : नगर परिषद क्षेत्र कई लाईसेंसी दुकान पियक्कड़ों को बीयर बार का आनंद दे रहे हैं। निर्धारित समय के बाद भी कई शराब दुकानदार बिक्री के साथ-साथ पीने पिलाने का भी दौर जारी रखते हैं। दुकानदारों के इस रवैये से तंग आकर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लाडे ने रविवार की रात रानीगंज बस स्टैंट के निकट कंचन कुमार भगत की दुकान में छापा मारकर तीन लोगों को हिरासत में हिरासत में लिया।
छापेमारी के बाद अगले दिन सुबह एसपी श्री लांडे, डीएसपी व एसएचओ ने सुबह में जाकर दुकान की तहकीकात की। इस दौरान एसपी ने दुकान से 65 हजार से अधिक रूपये बरामद किए। वहीं काउन्टर के पिछले हिस्से में पीने पिलाने का स्थान भी पाया गया।
इस संबंध में एसपी श्री लांडे ने बताया कि रात के दस बजे के बाद कोई भी शराब दुकान नहीं चला सकता है। लेकिन उन्हें लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि अररिया के अधिकांश लाईसेंसी दुकानदार देर रात तक पीने पिलाने का दौर जारी रखते हैं। साथ हीं दुकान के आगे अवैध मजमा लगाने का काम करते हैं। एसपी ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसे कार्यो पर लगाम लगाना आवश्यक है। एसपी ने बताया कि दुकान में माल आवंटन की क्षमता की भी जांच करायी जायेगी।
वहीं मौके पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक डा. आनन्द कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के किसी भी शराब दुकानदार को दुकान में पिलाने का अधिकार नहीं है। इधर, पुलिस ने हिरासत में लिए तीनों लोगों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया है। उत्पाद अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment