जोकीहाट(अररिया) : आगामी सात जुलाई को इंदिरा आवास के पासबुक वितरण को लेकर सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में न तो प्रखंड कर्मी और न ही बैंक कर्मी पहुंचते हैं। बगडहरा के शमशाद, राशिद, शोयब, पूर्व मुखिया मुन्ना, एवं लाभुकों में इमरान, तैयब की बीबी शाबरा, हुस्नी, नैयर, महबूब, रउफ, कमरूल होदा, इमरान, एकराम ने बताया कि शिविर में हमलोग दस बजे से बैठे हैं लेकिन न तो प्रखंड से कोई कर्मी हालचाल पूछने पहुंचते हैं और न ही बैंक से कोई कर्मी आते हैं। बगडहरा पंचायत में बुधवार व गुरुवार को शिविर में पहुंचे लाभुकों का न तो खाते खुले और न ही प्रपत्र भरा गया।
लाभुकों ने बताया कि बुधवार को पंचायत सचिव विन्देश्वरी यादव पहुंचे लेकिन बैंक कर्मी नहीं आये। जबकि गुरुवार को बैंक कर्मी पहुंचे तो पंचायत सचिव गायब मिले। उधर चकई पंचायत में भी गुरुवार को शिविर में कोई सरकारी कर्मी नहीं पहुंचने से विकास मित्र ने शिविर के नाम पर खानापूर्ति की।
बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि कर्मी की कमी के कारण शिविर के आयोजन में कठिनाई हो रही है। बीडीओ ने बताया कि बगडहरा में शिविर पुन: 25 एवं 26 जून को आयोजित किए जाएगें। विदित हो कि अधिकांश पंचायतों से शिविर के नाम पर खानापूर्ति ही हो रही है।
0 comments:
Post a Comment