Sunday, June 24, 2012

धड़ल्ले से हो रही बिजली चोरी

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली चोरी धड़ल्ले से हो रही है। जिससे प्रत्येक माह हजारों का राजस्व का नुकसान हो रहा है। जहां उपभोक्ता नहीं है वहां विभाग द्वारा बिजली उपलब्ध कराया गया है। जहां पांच दर्जन से अधिक बीपीएल धारी उपभोक्ता हैं वहां के ग्रामीण लालटेन युग में रहने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नं. 05 में 7 माह पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसकी सुधि आज तक विभाग ने नहीं ली। वहीं दूसरी ओर बसैटी बाजार में उपभोक्ताओं की संख्या नगण्य है। वहां 16 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। एक-एक व्यवसायिक दुकानदार बगैर उपभोक्ता बने दस-दस बल्ब जला रहे हैं। एक दुकानदार ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि विभाग के कुछ लोग प्रत्येक माह नजराना वसूल कर ले जाते हैं। इधर जेई पंकज कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जो लोग गलत ढंग से बिजली जला रहे हैं उनके खिलाफ शीघ्र छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। नजराने वसूलने के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद बताया।

0 comments:

Post a Comment