रेणुग्राम/फारबिसगंज (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब पंचायत में विवादित जमीन पर झोपड़ी खड़ा करने को लेकर आदिवासी समुदाय तथा जमीन मालिक समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आदिवासी समुदाय की पीड़ित सरिता देवी (पति- चन्द्रा हांसदा) के लिखित आवेदन पर फारबिसगंज/सिमराहा प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें मो. निजाम, सुद्दी मियां, इसराइल, असलम, नजीम मियां, कमरूद्दीन, दोस्त मोहम्मद, जलील, जैनुल, ऐनुल, मजीद, सुलेमान, कासीम, रोहित, सत्यनारायण गुप्ता सहित अन्य पर शनिवार की अहले सुबह घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया। साथ ही पुत्री सुनिता तथा चंदा देवी सहित सरिता हांसदा के साथ गाली-गलौज करने एवं बाल पकड़कर घसीटने का आरोप लगाया है। इधर भू-विवाद मामले में गांव में स्थिति सामान्य हो रही है। मालूम हो कि विवादित जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो जाने के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था। जिसके बाद जमीन पर धारा 144 लागू कर दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment