Sunday, June 24, 2012

जागरुकता शिविर में बच्चों के देखभाल व सुरक्षा पर चर्चा


अररिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय कोर्ट प्रागंण स्थित विधिक सेवा सह सुलह केंद्र में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जहां महिलाओं एवं बच्चों के देखभाल तथा उनकी सुरक्षा समेत स्वास्थ्य सेवा से संबंधित बातों की चर्चा हुई। उक्त शिविर की अध्यक्षता प्रभारी एडीजे सह फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश राधे श्याम सिंह ने की। इस अवसर पर फास्ट ट्रैक कोर्ट चतुर्थ जितेन्द्र नाथ सिंह, सीजेएम संपुर्णानंद तिवारी, सुलह केन्द्र अररिया के सचिव हसीमुद्दीन अंसारी, एसडीजेएम किशोरी लाल समेत न्यायिक दंडाधिकारी बीएम त्रिपाठी, मुंसिफ नीरज कुमार आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
वहीं अधिवक्ता प्रीतम कुमार तथा मो. अकरम हुसैन ने भी महिला एवं बच्चों के देखभाल से संबंधित कई सूक्ष्म पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कराया तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनी तथ्यों की भी चर्चा की तथा स्वास्थ्य से जुड़े बातों से अवगत कराते दबे-कुचले परिवारों में अंध विश्वास की जकड़ी बातों से उबारने के लिए उत्प्रेरित करने पर बल दिया। साथ हीं न्यायिक अधिकारियों ने भी इस संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने में लोगों की भागीदारी से हीं स्वस्थ्य समाज बनने की बातें कही।
इस अवसर पर अररिया के बाल विकास कल्याण कार्यालय से पहुंचे महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी तथा विपुल कुमारी ने भी अपने विचार रखे। उधर उपस्थित लोगों ने इस ओर सार्थक पहल के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता उत्पन्न कर सरकार के नीतियों का लाभ लेने पर बल दिया।

0 comments:

Post a Comment