रानीगंज (अररिया) : सामाजिक सरोकार के तहत शनिवार का भारतीय स्टेट बैंक शाखा रानीगंज के द्वारा हसनपुर मध्य विद्यालय में पंखे वितरित किए गये। प्रा. शिक्षक संघ के पदाधिकारी की उपस्थित में विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रागंण में एक समारोह इस अवसर पर आयोजित किया गया।
हसनपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रा. शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामविनय कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने विद्यालय के विभिन्न वर्ग कमरे के लिए पंखा प्रदान कर मानवीय संवेदना प्रकट करने का काम किया है। बैंक के रानीगंज शाखा प्रबंधक निखिल कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हर भारतीय का बैंक है और उन्हीं की बदौलत गत वित्तीय वर्ष में 11 हजार 700 करोड़ रुपये का लाभ बैंक को हुआ और उसी की बदौलत देश की तीसरी सबसे बड़ी लाभ कमाने वाली संस्था बन गयी है। जिस समाज में हम कार्य करते हैं उसके प्रीत नैतिक धर्म को निभाना हमारा कर्तव्य है। उसी के तहत प्रबंधक विद्यालय के बच्चों के वर्ग कमरों के लिए दस पंखे दिए हैं। विद्यालय प्रधान लक्ष्मी नंदन विश्वास ने बैंक प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विरेन्द्र कुमार ठाकुर ने किया। इस अवसर पर तीर्थानंद रजक, राजेश कुमार, नीलम देवी, अरुण कु. सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक बिनोद कुमार, कैशियर रवि कुमार, सतेन्द्र कुमार, जयंती कुमारी, इंद्रासनी कुमारी आदि शिक्षक एवं स्कूली विद्यार्थी थे।
0 comments:
Post a Comment