फारबिसगंज (अररिया) : सिमराहा में आदिवासी व भू-धारियों के बीच वर्षों से चल रहा जमीन विवाद एकबार फिर गहराने लगा है। दोनों पक्षों के बीच जमीन पर कब्जा को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है। शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे भू-धारी के समर्थक मो.निजाम द्वारा समर्थकों के साथ विवादित जमीन पर चार झोपड़ियां खड़ी कर दी गयी। जिसका विरोध करने गए दूसरे पक्ष के आदिवासी समुदाय के चन्द्रा हांसदा एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गयी। घटना में हांसदा की पत्नी तथा एक अन्य महिला चंदा देवी चोटिल हो गयी जिसका इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। इधर, सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह, एसडीपीओ विकास कुमार, सीओ शिव शंकर प्रसाद, सिमराहा थानाध्यक्ष सदलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। विवादित चार एकड़ जमीन पर एक बार फिर से धारा 144 लागू कर दिया गया है। इससे पूर्व इस जमीन पर लगा धारा 144 कालबाधित हो गया था जिसके बाद मो. निजाम द्वारा झोपड़ियां बना दी गयी। इससे पहले 7 अप्रैल को भी चन्द्रा हांसदा तथा मो. निजाम के बीच इसी मामले को लकर विवाद गहरा गया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन की पहल पर मामला तत्काल शांत हो गया था और धारा 144 लागू कर दिया गया था। एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है तथा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया गया है। इधर आदिवासियों के साथ मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। अहले सुबह घटना के बाद बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला-पुरुष व बच्चे घटनास्थल पर जमा हो गये थे। गांव में अभी भी तनाव बना है।
0 comments:
Post a Comment