बसैटी (अररिया) : किसी जमाने में अररिया आरएस की मंडी क्षेत्र में अपनी पहचान रखती थी। यहां बड़े-बड़े व्यवसायिक दुकान व गोला होते थे। इसे गुलाबबाग मंडी का महत्वपूर्ण पूरक कहा जाता था। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण आज यह मंडी छिन्न-भिन्न हो गयी है। इसका अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है।
स्थानीय लोगों की मानें तो 1990 के दशक तक अररिया आरएस का मार्केट अपने शबाब पर था परंतु लगातार कई आपराधिक घटनाओं ने व्यवसायियों को झकझोर कर रख दिया। एक के बाद एक डकैती, लूट व फिरौती के लिए अपहरण जैसी कई संगीन घटनाओं के कारण बड़े व्यवसायी पलायन करने लगे। उसके बाद 1992 में सांप्रदायिक झड़प ने लखपति व करोड़पति व्यवसायियों को खाक पति बना दिया।
इधर, प्रशासनिक स्तर से व्यवसायियों का कोई सहायता नही मिली। कुछ तो बर्बाद हो गये तो कुछ अपना व्यवसाय अन्य शहरों एवं अन्य राज्यों में लेकर चले गये। बाजार वासी कृष्ण कुमार, नूर मुहम्मद आदि बताते हैं कि रहीम बीड़ी के नाम से एक मशहूर फैक्ट्री यहां थी। जिसकी अपनी पहचान थी परंतु 1992 के बाद उनका कारोबार समाप्त हो गया।
0 comments:
Post a Comment