भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड के सरकारी राजस्व वाले किसी एक हाट में भी पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। स्थिति यह है कि प्यास बुझाने के लिए हाट आने-जाने वालों के लिए हाट के चाय-नाश्ता की दुकान का ही सहारा लेना पड़ता है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस समस्या के प्रति गंभीर न तो प्रशासन है और न ही इसकी चिंता प्रतिनिधियों को ही है। गौरतलब है कि प्रखंड के सरकारी राजस्व वाली हाटों में महथावा, रघुनाथपुर, खजुरी, चरैया व वीरनगर के साथ भरगामा है। दुखद पहलू है कि उक्त में किसी एक हाट में भी न तो प्रशासन और न ही विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है। जबकि हाट में प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन का समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। हाट के अनुबंध धारकों का कहना है कि पूर्व की अपेक्षा राजस्व की राशि बढ़ा देने से सरकार दुगुना फायदा हाट से ले रही है जबकि सुविधा या संसाधनों की उपलब्धता आज भी शून्य है।
0 comments:
Post a Comment