बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के ऐतिहासिक शिवमंदिर बसैटी में शिवरात्रि के नजदीक आते ही रविवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उनमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी थी। वहीं इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों का मुण्डन भी कराया गया। श्रद्धालु पुनम देवी, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी आदि ने बताया कि जो सच्चे दिल से यहां कुछ मांगते हैं उसकी मुराद जरूर पुरी हो जाती है। मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद गोस्वामी, रमण पुजारी तथा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, सचिव व सदस्य सहदेव सिंह, राजकुमार सिंह बताते हैं कि यह अद्भुत मंदिर पहुंसरा की महारानी इन्दिरावती द्वारा 213 वर्ष पूर्व बना था। 116 एकड़ भूमि में फैले इस मंदिर परिसर में शिव रात्रि के अवसर पर पंद्रह दिनों तक मेले का आयोजन होता है। इस बार दो मार्च से मेला शुरू होगा। इस अवसर पर दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शन व मेला घुमने आते हैं।
Tuesday, March 1, 2011
एसडीओ ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
कुसियारगांव (अररिया) : एसडीओ डा. विनोद कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल अररिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर सफाई, भोजन, बाल जननी सुरक्षा योजना, वीसीटीसी सेंटर, नयी ओपीडी, सिविल सर्जन कार्यालय, सीएस निवास तथा डाक्टरों की डयूटी को लेकर अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार से जानकारी ली तथा उन्हें कई निर्देश दिये।
अस्पताल में साफ सफाई की हालत देख कर एसडीओ ने आउट सोर्सिग के अमित कुमार को बुलाया तथा हर हालत में अस्पताल को साफ रखने को कहा।
संतमत सत्संग का आयोजन पांच से
सिकटी(अररिया) : प्रखंड के बोकंतरी गांव में आगामी पांच एवं छह मार्च को अररिया जिला राष्ट्रीय संतमत सत्संग का वार्षिक विशेषाधिवेशन का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री व्यासानंद जी महाराज के अलावा कई साधु संतों एवं विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जायेगा। सत्संग के लिए विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। आयोजन के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। इस आशय की जानकारी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद विश्वास ने दी।
सिकटी: पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
सिकटी(अररिया) : प्रखंड में द्वितीय चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन सोमवार को किसी भी पद के लिए कोई नामांकन नहीं आया। हालांकि नामांकन के लिए नाजिर रशीद कटना प्रारंभ हो गया है। अंचलाधिकारी सह एआरओ श्रीराम सिंह ने बताया कि नामांकन शुल्क के लिए उम्मीदवारों की भीड़ को देखते हुए तीन काउंटर लगाये गये हैं। वहीं नामांकन हेतु शपथ पत्र बनाने के लिए मतदाता सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है जो प्रखंड मुख्यालय स्थित फोटो स्टेट की दुकान सहित अन्य जगहों पर उपलब्ध है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि मतदाता सूची पूर्व में उपलब्ध नहीं होने के कारण शपथ पत्र नहीं बनाया जा सका जिसके चलते प्रथम दिन नामांकन नहीं हो पाया।
सिकटी: पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
सिकटी(अररिया) : प्रखंड में द्वितीय चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन सोमवार को किसी भी पद के लिए कोई नामांकन नहीं आया। हालांकि नामांकन के लिए नाजिर रशीद कटना प्रारंभ हो गया है। अंचलाधिकारी सह एआरओ श्रीराम सिंह ने बताया कि नामांकन शुल्क के लिए उम्मीदवारों की भीड़ को देखते हुए तीन काउंटर लगाये गये हैं। वहीं नामांकन हेतु शपथ पत्र बनाने के लिए मतदाता सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है जो प्रखंड मुख्यालय स्थित फोटो स्टेट की दुकान सहित अन्य जगहों पर उपलब्ध है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि मतदाता सूची पूर्व में उपलब्ध नहीं होने के कारण शपथ पत्र नहीं बनाया जा सका जिसके चलते प्रथम दिन नामांकन नहीं हो पाया।
डीएम ने किया मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में संचालित मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को जिलाधिकारी एम. सरवणन ने कई केन्द्रों का मुआयना किया। इस दौरान डीएम हाईस्कूल, महिला कालेज, गर्ल्स हाई स्कूल, आजाद एकेडमी सहित कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने स्वयं पहुंचे। उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों, केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को हर हालत में कदाचार रोकने को कहा।
बाद में डीएम ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है। सोमवार को भी डीईओ दिलीप कुमार, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, उड़नगार्ड नलिन कुमार, गश्ती दल दंडाधिकारी नासिर उद्दीन सक्रिय देखे गये।
स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन
कुसियार गांव (अररिया) : स्वास्थ्य चेतना यात्रा के क्रम में समापन शिविर का आयोजन अररिया प्रखंड के आदर्श पंचायत गैयारी स्थित मध्य विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर चिकित्सक डा. आकाश कुमार, डा.ओम प्रकाश सिंह, नर्स सुनीता कुमारी, विनीता, सुपरवाइजर रेणु कुमारी, रुयाना साहिविन, फैज अहमद आदि ने संबंधित मरीजों की बीमारी को चिन्हित कर उन्हें मौके पर दवा दी तथा बेहतर इलाज व विस्तृत जांच के लिए सदर अस्पताल व भीसीटीसी सेंटर आने की सलाह दी।
क्षेत्र सं.-13: एक दिन में हुए आठ नामांकन
अररिया : कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत जिप क्षेत्र सं.- 13 के लिए जहां पिछले तीन दिनों में एक भी पर्चा दाखिल नही किया गया था, वहीं चौथे दिन सोमवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने वालों में गणेश प्र.यादव, जयप्रकाश सिंह, फारूक अहमद, उस्मान, जयकृष्ण दास, बालो मंडल, राहुल कुमार झा व धर्मानंद विश्वास के नाम शामिल हैं। वहीं क्षेत्र सं. 14 के लिए सोमवार को सिर्फ तमीना खातुन ने पर्चा भरा है। क्षेत्र सं. 14 से जिप सदस्य पद के लिए अबतक कुल 7 पर्चे भरे जा चुके हैं।
शिक्षक एकादश 15 रनों से विजयी
सिकटी(अररिया) : सोमवार को प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय स्थित गंगा स्टेडियम में हीरो कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले गये सेमीफाइनल मैच में सिकटी शिक्षक एकादश की टीम ने एमसीसी बरदाहा को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बैटिंग करते हुए शिक्षक एकादश की टीम ने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमसीसी बरदाहा की टीम मात्र 99 रनों पर ही सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरदाहा टीम के सोनू को दिया गया जिसने चार ओवर में पांच विकेट हासिल किये।
तस्करी नियंत्रण एसएसबी की प्राथमिकता : एकेसी
बथनाहा (अररिया) : तस्करों पर शिकंजा एवं तस्करी पर अंकुश लगाना हमारे बटालियन की पहली प्राथमिकता है। उक्त बाते तस्करी के सामानों की बरामदगी के उपरांत सोमवार की सुबह 24वीं वाहिनी के सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया। श्री सिंह ने कहा कि रेलवे पुलिस का सहयोग नही मिल पाने के कारण हमारे जवान ट्रेन से अधिक सामानों की बरामदगी नही कर पाते हैं। अगर रेलवे पुलिस व एसएसबी आपस में समन्वय कर ट्रेन से होने वाली तस्करी के खिलाफ काम करे तो तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण संभव हो सकता है।
सेनानायक ने बताया कि हाल के दिनों में 24वीं बटालियन द्वारा तस्करों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। यह चलता रहेगा।
पटना सम्मेलन की तैयारी को लेकर महिला जदयू की बैठक
अररिया : आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रवीन्द्र भवन पटना में आयोजित होने वाले प्रान्तीय स्तरीय सम्मेलन की सफलता को ले सोमवार को जिला महिला जदयू की बैठक जिलाध्यक्ष सविता सिंह की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर आहूत की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित सम्मेलन में इस जिले से कार्यकर्ताओं की सर्वाधिक संख्या शामिल हों तथा पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष उषा सिंहा के नेतृत्व में होने वाले उक्त सम्मेलन को सफल व यादगार बनावें।
इस मौके पर रीता देवी, सीता देवी, अमलावती तिवारी, विद्या भगत, चंपा देवी, मीना भगत, पिंकी देवी, मीरा देवी, मंजू गुप्ता, मीरा पाठक, सावित्री देवी, जमीला खातून, नीलम तिवारी सहित पार्टी के प्रखंड व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पीएचसी में गंदगी देख बिफरे डीएम
अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अररिया का औचक निरीक्षण किया तथा मौजूद स्वास्थ्य कर्मी को कई आवश्यक निर्देश दिये।
डीएम सरवणन ने स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों एवं साफ-सफाई का मुआयना किया। व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने हर हाल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने पोलियों उन्मूलन अभियान में वैक्सीन बाक्स के अंदर का आईस पैक का भी निरीक्षण किया तथा आईस पैक को ठोस बनाये रखने संबंधी आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर यूनीसेफ के स्वास्थ्य अधिकारी एवं पीएचसी के मो. इरफान मौजूद थे।
साक्षरता महापरीक्षा को ले महिलाओं में उत्साह
अररिया : आगामी 6 मार्च 2011 को पूरे देश में एक साथ आयोजित होने वाले बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। पंजीयन फार्म भरने के लिए प्रत्येक पंचायत के दो-दो सरकारी स्कूलों में भीड़ देखी जा रही है। अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत महाविद्यालय समौल, भदेश्वर एवं सिमराहा में सोमवार को बड़ी संख्या में नव साक्षर, अर्द्ध साक्षर लोग पंजीयन के लिए इकट्ठा थे। वहीं जोकीहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवान पुर एवं मध्य विद्यालय भाग तूरकेली में भी रजिस्ट्रेशन के लिए इकट्ठा हुये। विदित हो कि मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, अक्षर दूतो, के आर पी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, साक्षरता कर्मी एवं पदाधिकारी महापरीक्षा की तैयारी में लगे हुये है। जिला शिक्षा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस, मो. सच्जाद आलम, डीईओ दिलीप कुमार, साक्षरता के जिला सचिव प्रो. बी एन झा एवं केआरपी क्यू आलम ने नवसाक्षरों का आह्वान किया कि इस महापरीक्षा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
विभिन्न कांडों में वांछित अपराधी गिरफ्तार
कुर्साकाटा(अररिया) : चोरी, डकैती एवं लूटपाट के मामले में विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के नामजद फरारी सिकटी प्रखंड के खोरागाछ कठुआ निवासी सहीरूद्दीन उर्फ शेरू को शनिवार की रात कुर्साकाटा थाना पुलिस ने उसके ससुराल बलचंदा से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की तलाश सिकटी, बरदाहा, बहादुरगंज, टेढागाछ एवं कुर्साकाटा थाना पुलिस को थी । गुप्त सूचना पर उसे उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया। उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।
चौथे दिन 321 नामांकन दाखिल
कुर्साकाटा(अररिया), : सोमवार को प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन सभी पदों के लिए 321 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये। प्रखंड के तेरह पंचायतों में मुखिया पद के 67, सरपंच 30, समिति सदस्य 93, वार्ड सदस्य 67 एवं पंच सदस्य के लिए 64 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, सौरगांव के मुखिया मनोज सिंह, सीता देवी, किरण देवी, संजीत सिंह, नसीमा खातून आदि अनेकों लोगों ने अपना नामांकन दर्ज किया।
स्कूल वैन में टै्रक्टर ने मारी टक्कर, दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी
अररिया : अररिया- आरएस मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के निकट सोमवार को बच्चों से लदे इस्टर्न पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी को तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे वह पलट गयी। इससे उस पर सवार एक दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गये। गाड़ी पर 25 बच्चे सवार थे। हालाकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। बाद में आसपास के लोगों ने जख्मी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सबों का प्राथमिक उपचार किया। सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार इस्टर्न पब्लिक स्कूल की मैजिक वैन गीतवास से पचीस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। गाड़ी जैसे ही कोल्ड स्टोर के निकट पहुंची कि अनियंत्रित गति से आ रही एक ट्रैक्टर ने साइड लेने के क्रम मे उसे ठोकर मार दी जिससे वैन पलट गयी। गाड़ी पलटने से बच्चों के बीच अफरा तफरी मच गयी। इस क्रम में कई बच्चों को हाथ व पैर आदि में चोटें आई हैं। जख्मी बच्चों में कमर शाहिद, ब्यूटी कुमारी, प्रिंस कुमार, विक्की कुमार, जरियाब, ऐरमनाज, जरियात शमीम, सुलभ कुमारी, चांदनी, अंकुश, अंशी, राजा, लाली, गौरव आदि शामिल हैं। सबों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।
भारत नेपाल के बीच कायम रहेगा अटूट रिश्ता: पराजुली
जोगबनी(अररिया) : भारत नेपाल के बीच सिर्फ दो देशों का नहीं बल्कि खून का रिश्ता कायम है जिसे किसी सूरत पर तोड़ा नहीं जा सकता है। यह बातें नेपाल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोपाल पराजुली ने भारत नेपाल मैत्री परिषद द्वारा नेपाल ेके विराटनगर में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को कही। यह कार्यक्रम नेपाल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। श्री पराजुली ने कहा कि इस अवसर पर भारत नेपाल मैत्री परिषद द्वारा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित रक्तदान कार्यक्रम सराहनीय है। इस मौके पर नेपाल के सभासद (सांसद) करीना बेगम ने कहा कि तीन वर्षो में नेपाल की जो स्थिति हुई है वह किसी से छुपी नहीं है। बावजूद भारत हमारा अभिन्न मित्र बना हुआ है।
इस मौके पर भारत के निवर्तमान सांसद सुकदेव पासवान ने कहा कि भारत नेपाल की दोस्ती सदियों पुरानी है। इसे किसी के तोड़ने से नहीं तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेपाल में जारी गतिरोध से भारत चिंतित है। वहीं एसएसबी सेनानायक एकेसीसिंह ने कहा कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक होती रहती है तथा दोनों देश मिल कर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा, अपराध नियंत्रण व तस्करी रोकने को ले कार्य योजना बनाती है। इस मौके पर मंच पर भारतीय दूतावास विराटनगर कैंप के द्वितीय सचिव नीरज तिवारी, बीके मिश्रा, अरूण राठी, मूलचंद गोलछा, सशस्त्र एसपी गोपाल मिश्रा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष तुलसा लामिक्षाणे ने किया। वहीं मंच संचालन यशोदा दहाल ने किया। मौके पर संयोजक सुरेश ठाकुर, विद्रोह ने आगंतुकों को माला पहनाकर स्वागत किया।
आग में झुलस कर विवाहिता की मौत, दो घायल
कुसियारगांव (अररिया) : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने के कारण एक विवाहिता की मौत के साथ दो नाबालिगबुरी तरह झुलस गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। अस्पताल द्वारा घटना की सूचना थाना को भेज दी गयी है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चातर टोला लहटोरा में रविवार को अलाव तापने के क्रम में मो. मुस्ताक की पुत्री बीबी हारुण व बीबी फुलझड़ी बुरी तरह झुलूस गये। वहीं जोकीहाट के सिसोना में संदेहास्पद स्थिति में झुलसने के बाद अस्पताल में लायी गयी गुड़िया देवी की मौत इलाज के दौरान रविवार की रात्रि हो गई। वहीं,डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हारुण को पूर्णिया रेफर कर दिया है।
उद्घाटन किया
फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के डोरिया सोनापुर एवं बोकरा पंचायत में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिला सिलाई सेंटर का उद्घाटन रविवार को किया गया। संस्था के अविनाश वत्स ने बताया कि यहां महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आर्थिक, सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा। इस मौके पर संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।
सीमा पर बढ़ी तस्करों की सक्रियता
फारबिसगंज (अररिया), जासं: सीमावर्ती-जोगबनी तस्करों का मुख्य क्षेत्र बन गया है स्थानीय पुलिस-प्रशासन-तस्कर का गठजोड़ इस अवैध कारोबार को समाप्त नहीं होने दे रहा है। इसी का परिणाम है कि दो-चार दिन पर हीं लाखों रुपये की तस्करी का सामान एसएसबी द्वारा जब्त किया जाता है। तस्करी के अवैध कारोबार से सरकार को भारी पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही है।
महापरीक्षा: प्रमाण पत्र के बिना अब साक्षर होने का दावा नहीं होगा मान्य
नरपतगंज (अररिया) : फणीश्वर नाथ रेणु की तीसरी कसम को तरोताजा करने के लिए साक्षर भारत चौथी कसम लेकर आई है। पढ़ी-लिखी हर नारी होगी, अब इसकी तैयारी होगी। सौ दिन की मजदूरी पाओ, काम करो, पढ़ते भी जाओ आदि श्लोगन के साथ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार की जा रही है। पढ़ाई की चाहत रखने वाले नव साक्षरों का अब सरकारी कवायद के तहत आगामी छ: मार्च को एक सामान्य परीक्षा लेकर नव साक्षर का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। उपयुक्त जानकारी देते हुए बीईओ आमीचन्द राम एवं बीआरसी के साधन सेवी राजदेव बहरदार ने बताया। इसके लिए प्रखंड में कुल 59 महापरीक्षा केन्द्र बताया गया है। सभी चयनित प्रधानाध्यापकों को केन्द्राधीक्षक बनाया गया है। प्रत्येक पंचायत में दो-दो केन्द्रों का निर्माण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकरण का कार्य संपन्न होने को है। परीक्षा के 20 दिनों के बाद परीक्षा का परिणाम इंटरनेट पर होगा। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय खुला विद्यालयी संस्थान नोएडा से वर्ग तीन का प्रमाण पत्र मिलेगा। महापरीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। 60 प्रतिशत अंक वाले को 'ए' ग्रेड, 40 से अधिक को 'बी' एवं 40 से कम अंक वाले को 'सी' ग्रेड मिलेगा। परीक्षा में भाषा, गणित, लिखित शामिल है। यह कार्यक्रम 2012 तक चलेगा।
सत्संग से शांति व मोक्ष की प्राप्ति: वेदानंद बाबा
बथनाहा (अररिया) : क्षेत्र के श्यामनगर में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर पटना से आये स्वामी वेदानन्द बाबा ने अपने प्रवचन में कहा सत्संग से शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा सभी बुराईयों का समाधान समाधि है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से बुराईयों को त्यागने, सतसंग को अपनाने एवं मानव कल्याण कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर नेपाल के जनकपुर से आये शिवानन्द बाबा तथा मोती बाबा ने भी अपने प्रवचन से लोगों का ज्ञान वर्द्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में विकास वर्मा, तिलकधारी लाल दास, डा. अजय वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अशोक गुप्ता, चन्द्रकिशोर साह, किसन दास, दिनेश मंडल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
पांचवे दिन शांतिपूर्ण रही मैट्रिक परीक्षा
फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को गणित विषय की परीक्षा ली गयी। शहर के सभी 12 केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान एसडीओ जीडी सिंह व अन्य ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा कक्षों में जा कर आवश्यक जांच पड़ताल की। गौरतलब हो कि अनुमंडल मुख्यालय के 2 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 7200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस दौरान कदाचार के आरोप में अब तक 88 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया जा चुका है।
सेविकाओं की बैठक में आंदोलन का निर्णय
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा आगनबाड़ी सेविका परिजनों पर लाठी चार्ज प्रकरण को ले सोमवार को सेविकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेविकाओं के पुरुष परिजनों पर हुए लाठीचार्ज तथा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रमंडलीय संयोजक संजय झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीओ तथा एसडीपीओ की कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा दर्ज मुकदमा को झूठा बताया गया। बैठक में मंगलवार से रविवार तक काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
प्रमंडलीय संयोजक श्री झा ने बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर पदाधिकारी द्वारा की गयी दमनात्मक कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इसी
मामले को लेकर आगामी छह मार्च को सेविकाओं की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में रंजना कुमारी, वीणा, मंजू, गुलशन परवीण सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थी।
रामनाम की गूंज के बीच संपन्न हुआ अश्वमेध यज्ञ
बथनाहा (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के बबुआन पंचायत अंतर्गत महेशपट्टी ग्राम में आयोजित रामनाम अश्वमेध यज्ञ का रविवार को धूमधाम के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तजनों की अपार भीड़ उपस्थित थी। सारा इलाका मंत्रोचार एवं जयकार से गुंजायमान रहा। यज्ञ स्थल पर स्थापित देवी-देवताओं के सभी 151 मूर्तियों को क्षेत्र भ्रमण उपरांत सुरसर नदी के जल में विसर्जित कर दिया गया। यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ एसएसबी सी कंपनी घुरना के प्रभारी यशवंत सिंह व घुरना थानाध्यक्ष राज कुमार का भी बहुमूल्य सहयोग रहा।
प्रावि थुभड़ी में बंटी पोशाक राशि
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के केसर्रा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय थुबड़ी में सोमवार को प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी शर्मा ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया। प्र.अ. ने बताया कि महादलित, दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं की संख्या इस विद्यालय में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि पोशाक राशि मिलने से दलित बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका बीबी शाबरी बेगम वार्ड सदस्य बन्नू मांझी, नागेश्वर पासवान, संहगू मांझी, रोहित मांझी, द्विजेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।
आम बजट: रसोई गैस पर से सब्सिडी हटने से गृहणियों में आक्रोश
अररिया, : आम बजट में गैस पर से सब्सिडी हटाने की घोषणा से जिले की गृहणियां खासी आक्रोशित हैं। वहीं आम जन भी महंगाई पर नियंत्रण संबंधी उपाय नहीं होने पर नाराज है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा सोमवार को संसद में वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए पेश किये गये आम बजट पर लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया सामने आयी। गृहणियां गैस पर सब्सिडी खत्म करने से खासी चिंतित व गुस्से में नजर आ रही हैं।
एडीबी चौक पर फोटो स्टेट दुकान चलाने वाले दुकानदार अजय कुमार गुप्ता में आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार भी गरीबों के हित के लिए अच्छी योजना नहीं है। कपड़ा व्यवसायी सचिन दुग्गड़ ने आक्रोशित लहजे में कहा कि बजट में महंगाई बढ़ाने का फार्मूला दिखाया गया है। हालांकि बजट में बुर्जुगों के हित में उपाय किये गये हैं, जो स्वागत योग्य है। सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो.राधारमण चौधरी ने कहा कि इस बार भी जनहित का ख्याल नहीं रखा गया। न ही भ्रष्टाचार निवारण के उपाय किये गये। आजाद नगर की घरेलू कामकाजी महिला रिजवाना परवीण ने बताया कि पहले से ही गैस काफी महंगी है। अब सब्सिडी खत्म कर सरकार गृहणियों व मध्यवर्गीय परिवारों पर बोझ बढ़ा रही है। प्राईवेट स्कूल की शिक्षिका नगमा अख्तर, जो पढ़ाई भी कर रही है, ने कहा कि इस बार भी शिक्षा योजना नहीं बनायी गई। उन्होंने बताया कि टीवी, फ्रीज, वाहन को महंगा करने के बजाय सस्ता कर दिया गया। लेकिन पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया गया। महिला कालेज की प्राध्यापिका प्रो. सुष्मिता सिंह के अनुसार केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाया। इस वित्तीय बजट में भी अमीरों का ही ख्याल रखा गया है। गृहिणी सुनीता देवी गैस पर सब्सीडी खत्म होने से खासी चिंतित हैं और कह रहीं हैं कि जो चीज सस्ती होनी चाहिए उसे महंगा करने का ऐलान कर दिया गया। व्यवसायी सह छात्र सुमित कुमार भी इस बजट से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि इसमें गरीबों व आमजन के हित के लिए कुछ भी नहीं है।
एसएसबी ने जब्त किया लाखों का तस्करी का सामान
बथनाहा(अररिया) : बथनाहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह जोगबनी से कटिहार जा रही 55734 डाउन सवारी गाड़ी से एसएसबी जवानों ने लाखों रूपये मूल्य की तस्करी का सुपारी व अन्य सामान जब्त किया है। यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी। जब्त सामानों में सुपाड़ी के अलावा नेपाल निर्मित फेयर एंड लवली क्रीम व चाइना निर्मित पेंसिल बैट्री आदि शामिल है। कमांडेंट एकेसी सिंह ने बताया है कि जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य दो लाख पैसठ हजार है। जब्त सामानों को कस्टम के हवाले किये जाने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि ट्रेन के जल्दी खुल जाने के कारण उस पर रखे सुपाड़ी के और बोरों को नहीं जब्त किया जा सका। वहीं इससे पूर्व रविवार की संध्या भी एसएसबी जवानों ने बथनाहा-वीरपुर चौक के निकट एक सवारी गाड़ी पर लदे लाखों रूपये मूल्य के चायनीज मीटर टेप बरामद किया था जिसे तस्करी कर पूर्णिया ले जाया जा रहा था।
Monday, February 28, 2011
फल-सब्जी उत्पादन को लेकर सेमिनार
फारबिसगंज (अररिया) : फल व सब्जी उत्पादक किसान, विक्रेता एवं इससे जुड़े अधिकारियों का एक दिवसीय सेमिनार रविवार को नगर परिषद स्थित सभा भवन में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। कार्यक्रम का आयोजन नेपाल के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मार्केट मैचिंग प्रोग्राम संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फारबिसगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुकेश्वर पासवान उपस्थित थे।
इस अवसर पर नेपाल से आये फल-सब्जी उत्पादक किसान व विक्रेताओं ने भारत-नेपाल के बीच इन उत्पादों के आयात व निर्यात में होने वाली समस्याओं को रखा तथा इसके लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाने का आग्रह पदाधिकारियों से किया। मौके पर उन्होंने दोनों देशों के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा देने को ले कई उपाय भी सुझाये। इस अवसर पर भारतीय फल-सब्जी विक्रेताओं ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में उपस्थित नेपाल व भारत के कृषि अधिकारियों ने इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसएमएस कैलाश प्रसाद, हरिश्चन्द्र सिंह, व्यापारी पिंटू गुप्ता, राजेश गुप्ता, नेपाल के ब्रजमोहन कोईराला, सीडीएस अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, सीएडीपी मेम्बर, एमओ, सलाहकार सीडीएस एमएल यादव, डीएस के केन्द्रीय सदस्य डीएम यादव, मंदिरा गुरागांई, पार्वती श्रेष्ठ, उषा कार्की सहित दर्जनों की संख्या में भारत-नेपाल के किसान एवं विक्रेता उपस्थित थे।
सांसद के आश्वासन के बाद भी गांवों में नहीं पहुंची बिजली
बसैटी (अररिया) : सरकार ने भले ही पांच सौ की आबादी वाले प्रत्येक गांव में बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है किंतु रानीगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पायी है। जबकि कई गांवों के हजारों लोग आवश्यक राशि जमा कर कंज्यूमर भी बन चुके हैं। प्रशासन से लेकर सांसद द्वारा पिछले कई वर्षो से आश्वासन भी दिया जा रहा है बावजूद तस्वीर नहीं बदल पायी है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, मुख्तार अंसारी, विक्रम कुमार आदि बताते हैं कि कई बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया गया। सांसद ने भी दस जनवरी 2011 तक बसैटी में बिजली पहुंचाने का ठोस आश्वासन दिया था। परंतु वह आश्वासन भी ढाक के तीन पात साबित हुआ।
जिला पार्षद बेनजीर साकिर भी कहती हैं कि सभी आश्वासन के सिवा कुछ नहीं देते।
ज्ञात हो कि आजादी के दशकों बाद भी बौसी, बसैटी, फरकिया, मझुआ पूरब, दुर्गापुर, मोहनी, धोबिनिया, इकरा, बांसर सहित कई गांव ऐसे हैं जहां आजादी के दशकों बाद भी लोग लालटेन युग में ही जीने को विवश हैं।
मांगों को लेकर निकाला जुलूस
अररिया : स्थानीय तेरापंथ भवन में जन जागरण शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आम सभा के अंतिम दिन रविवार को हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मजदूरों ने काम की मांग व लोक कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर विशाल जुलूस निकाला।
संगठन की संयोजिका कामायनी स्वामी, आशिष रंजन, महेश कुंवर, रंजीत आदि के नेतृत्व में आयोजित जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ अपने निर्धारित स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल मजदूरों ने गगनभेदी नारे लगाते हुए हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम दो, मजदूर एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाये। जुलूस में शिवनारायण, डा. एसआर झा, अरविंद, अरुण यादव, दीप नारायण, कमाले हक, रजट यादव, जीतेन सहित कटिहार व अररिया जिले के विभिन्न पंचायतों से आये सैकड़ों मजदूर शामिल थे।
सीएस ने किया पोलियो अभियान का उद्घाटन
रानीगंज (अररिया) : सिविल सर्जन डा.चन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को काली मंदिर चौक पर बच्चों को पोलिया खुराक पिलाकर जिले में पोलियो के ताजा राउंड का शुभारंभ किया।
सीएस ने पोलियो को ले राज्य के अति संवेदनशील 41 प्रखंडों में से एक इस क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीम भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेवा भावना से काम कर ही पोलियो का पूर्ण उन्मूलन किया जा सकता है।
इधर, दवा पिलाने को ले प्रखड में 178 टीम लगायी गयी है। इस अवसर पर स्टेट प्रोग्राम आफिसर डा. राम रतन सिंह, यूनिसेफ एसएमसी परमानंद सिंह, डा. सीपी मंडल, बीएमसी आलोक कुमार ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
सीलबंद गोदामों की अब तक जांच नहीं
फारबिसगंज (अररिया) : जोगबनी स्थित भगवती राइस मील परिसर में करीब एक पखवाड़े पूर्व संदेह के आधार पर आधा दर्जन गोदामों को सील किये जाने का रहस्य अभी तक बरकरार है। पटना की डीआरआई टीम द्वारा जोगबनी में भगवती राइस मील परिसर से तस्करी के खाद्यान्न को डेढ़ दर्जन वाहनों के साथ पकड़े जाने के बाद फारबिसगंज एसडीओ ने परिसर के आधा दर्जन गोदामों को संदेह के आधार पर सील किया था। लेकिन एक पखवाड़ा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा सील बंद गोदामों की सुध नहीं ली गई है। जबकि इन गोदामों को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हो रही है। गोदामों की अब तक जांच नहीं किये जाने को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। बताया गया है कि सील किये जाने के बाद भी पिछले दरवाजे से सामान निकाले जा रहे हैं। चार दिन पूर्व ही रात को एक मीडिया कर्मी द्वारा बंद गोदाम के सील के साथ कुछ लोगों द्वारा छेड़छाड़ करने तथा गोदाम से सामन निकाले जाने की आंखों देखी घटना की शिकायत जोगबनी थाना से की थी। हालांकि एसडीओ जीडी सिंह ने सील बंद गोदामों से छेड़-छाड़ किये जाने या माल निकाले जाने से इंकार किया है। एसडीओ ने कहा कि सील बंद की कार्रवाई के बाद जारी किये नोटिस का जवाब सात दिनों में गोदाम मालिक द्वारा देना होता है। जो मिला ही नहीं है।
चरघरिया से नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
सिकटी (अररिया) : प्रखंड के चरघरिया गांव से एक नाबालिग के अपहरण किये जाने का एक मामला बरदाहा थाने में दर्ज कराया गया है। बरदाहा थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए अनुसंधान शुरू करने की जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरघरिया गांव के राम प्रसाद सिंह के आवेदन पर दर्ज सिकटी बरदाहा थाना कांड सं. 17/11 में कहा गया है कि उनकी तेरह वर्षीय नाबालिगपुत्री को विगत अठारह फरवरी को संजीत कुमार सदा की मां कालो देवी बुलाकर ले गई। जब वो शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गयी। जिस क्रम में पूछने महेश सदा, गणेश सदा, विशेश्वर सदा, धनेश्वर सदा, अनिल सदा ने उनके साथ मारपीट की। बाद में ग्रामीण श्री लाल सिंह ने लड़की के पिता को बताया कि संजीत सदा को लड़की के साथ बरदाहा की तरफ जाते देखा था। जिसके बाद उन्हें अपहरण की आशंका हुई। तब गत शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा पंचायती में लड़की को सौंपने की बात हुई लेकिन लड़की नही मिली तो अपहरण का मामला दर्ज कराया गया जिसमें उपरोक्त को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस-पब्लिक गोष्ठी में सुलझा पुराना विवाद
सिकटी (अररिया) : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरदाहा थाना पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के घूमगढ़ एवं पोठिया गांव में पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन थानाध्यक्ष एसएन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण आमजन उपस्थित रहे। पोठिया में आयोजित गोष्ठी में ग्रामीण हरिलाल मंडल एवं सबजलाल ठाकुर के बीच वर्षो से चल रहे भूमि विवाद के मामले का निबटारा आम सहमति से किया गया।
ग्रामीणों द्वार पोठिया स्वास्थ्य उपकेन्द्र के वर्षो से अधूरे भवन का निर्माण नही किये जाने का एक शिकायती आवेदन दिया गया। गोष्ठी में ग्रामीण महेन्द्र यादव, महेन्द्र झा, सुगन लाल ततमा, गगनदेव झा, जगमोहन मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस आयोजन को सामाजिक विषमता दूर करने में एक सार्थक पहल बताया।
पेट्रोल पंप लूट कांड: चार बदमाश गिरफ्तार
अररिया : भले ही जोकीहाट के हरदार बैंक लूट कांड के अपराधियों तक कानून के लंबे हाथ अब तक नहीं पहुंच पाये हों, लेकिन संयुक्त छापामारी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अररिया जीरो माइल स्थित पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल अपराधियों के हथियार एवं लूट का सामान रखने वाले चार लोगों (झपैत) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाश झपैतों में मो. आजम, मो. निजाम दोनो निवासी बनगामा एवं अब्दुल कलाम व सफीकुल दोनों चिकनी निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इन बदमाशें के पास से छह जिंदा कारतूस, चार मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त की गयी दो मोटर साइकिलें भी जब्त की हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि पूर्व में ही गिरफ्तार हुये पेट्रोल पंप कांड के दो मास्टर माइंडों के इशारे पर उनके घर में लूटे गये सामानों को रखा जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि जब्त की गयी मोटर साइकिल एवं कारतूस भी उन्हीं अपराधियों के हैं जो पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल थे। पुलिस के समक्ष बदमाशों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके घर पर पूर्व से कई कुख्यात अपराधियों का आना-जाना है और कई कांडों को अंजाम देने की रणनीति भी उनके घर पर बनायी गयी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप लूट के पहले करीब एक दर्जन अपराधी चिकनी गांव में ही इकट्ठे हुए थे।
किसानों का जत्था रवाना
अररिया : जदयू द्वारा पटना के रवीन्द्र भवन में सोमवार को आयेाजित होने वाले किसान मेला एवं प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों किसानों का जत्था रविवार की शाम जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नसीम अहमद गाजी के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हो गया।
श्याम महोत्सव: भक्तों ने खेली फूलों की होली
फारबिसगंज(अररिया) : अग्रवाल महिला मंच द्वारा रविवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूलों का दरबार सजाया गया तथा भक्तों ने गुलाल और फूलों की होलियां खेली। सार्वजनिक रूप से यह फारबिसगंज का पहला श्याम महोत्सव था। कार्यक्रम के दौरान नेपाल के विराटनगर से आयी भजन मंडली तथा स्थानीय बाला जी भजन मंडली के संतोष गोयल, प्रमोद लोहिया, सुमन ठाकुर, शंकर यादव, निर्मल सेठिया आदि गायकों ने कृष्ण भक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक भजन व गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज सहित अन्य भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला मंच की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, शांता अग्रवाल, संगीता, उर्मिला अग्रवाल, सुलोचना अग्रवाल, चित्रा मित्तल, ललिता देवी ने भरपूर योगदान दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा भक्ति रस में सराबोर होते रहे। भक्ति गीतों की अमृत वर्षा से सारा माहौल भक्तिमय बना रहा।
संदेहास्पद स्थिति में आग से जली विवाहिता
कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में रविवार को विवाहिता को संदेहास्पद स्थिति में आग लगने के बाद सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। गुड़िया देवी नामक इस महिला की हालत बेहद गंभीर है तथा डाक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
पुण्य तिथि पर याद किये गये शहीद संतोष कर्ण
अररिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई अररिया द्वारा स्थानीय शिवपुरी मोहल्ला अवस्थित एक कोचिंग सेंटर में शहीद छात्र नेता संतोष कर्ण की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने शहीद संतोष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर अभाविप के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि शहीद संतोष कर्ण का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने संतोष कर्ण द्वारा प्रारंभ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेने की अपील की।
समारोह को नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. एसके झा, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष प्रो. विरेन्द्र मिश्रा, प्रो. अभिनव सिंह, शिशिर कुमार राय, चंदन मिश्र, लालती मरांडी, कृष्णा हेम्ब्रम, नितेन्द्र आदि उपस्थित थे।
अग्निकांड में छह घर जले
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर टोला में रविवार को हुई अग्निकांड में चार परिवारों के छ: घर जलकर राख हो गये। इस घटना में पीड़ितों के एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पीड़ितों में मो. दाउद, मो. मुसब्बिर, मो. अकबर एवं मो. कलाम शामिल है जो एक ही परिवार के बताये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन के एक बजे पछिया हवा के झोंके से खाना बनाने वक्त घर के टट्टी में आग लग गयी। जिसने जल्द ही आस-पास के सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया। जब तक अग्निशामक दस्ता एवं ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक पीड़ितों के घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन एवं अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद देर संध्या तक पीड़ितों को कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नही करायी जा सकी थी।
दुर्व्यवहार मामले की जांच व कार्रवाई की मांग
फारबिसगंज (अररिया) : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष के साथ फारबिसगंज के एसडीओ जीडी सिंह द्वारा कथित दुर्व्यवहार एवं धमकी मामले को लेकर जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने अररिया जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। इसमें मामले की जांच व दोषी अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की गयी है।
अपने आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि गत शुक्रवार को वे घर से बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में बस स्टैंड रोड के समीप एसडीओ ने मुझे बाजार जाने से रोका तथा गिरफ्तार कर लेने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने लाठियां चलायी। जिससे उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी और उन्हें चोटें भी आयी। उन्होंने कहा कि इस घटना को एसडीओ द्वारा पूर्वाग्रह ग्रस्त होकर अंजाम दिया गया है। मामले की जानकारी पत्र द्वारा मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारियों को भेज दी गयी है।
बाल श्रम मामले को ले सोनापुर पहुंची टीम
फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत में गत दिनों एक बाल श्रमिक की संदेहास्पद मौत के बाद एक अन्य बाल श्रमिक को मुक्त करवाने के मामले को लेकर शनिवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने मुक्त कराये गये बाल श्रमिक सोनी पासवान व मृत श्रमिक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान टीम के पदाधिकारियों ने बाल श्रमिक के पिता लीला पासवान से भी बयान लिया। इस बाबत फारबिसगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी ने बताया कि आरोपी गृह स्वामी उपेंद्र दास के विरूद्ध बाल श्रम अधिनियम अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके लिए उन्हें नोटिस दे दी गयी है। वहीं कम मजदूरी के मामले में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत दावा पत्र अभियोजन दायर की प्रक्रिया चल रही है। टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कौशल किशोर रश्मि भी शामिल थे। गौरतलब हो कि गत शुक्रवार को सोनापुर पंचायत में घर में काम करने वाले एक बाल श्रमिक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी। इस मामले की जांच के लिए पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के भाई के गृहस्वामी के भाई के घर से मुक्त करवाया था।
पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरूआत
सिकटी(अररिया) : पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय के निकट महादलित टोला में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा ने बच्चों को पोलिया ड्राप पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद, बीएमसी नीरज ठाकुर, आगनबाड़ी पर्यवेक्षिका नेहा नयन, स्थानीय सेविका शबाना प्रवीण एवं एसएसबी के जवान उपस्थित थे।
तीन वर्षो में दो हजार शय्या वाला होगा नोबेल मेडिकल कालेज
जोगबनी (अररिया) : नोबेल मेडिकल कालेज व अस्पताल नेपाल में सबसे बड़े मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के रूप में विकसित हुआ है। यहां वर्ष 2011 तक 1200 शय्या वाले अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। वहीं तीन वर्ष के अंदर यहां दो हजार बेड की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। उपरोक्त बातें नोबेल मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार शर्मा ने कालेज परिसर स्थित सभा कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि पूर्वाचल के 16 जिले व सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों ओर (नेपाल-भारत) के पंचायतों के लगभग चार लाख से अधिक गरीबों को कूपन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा का लाभ कम दरों पर शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी। इस मौके पर बोर्ड आफ डायरेक्टर इंदिरा शर्मा, डा. योगेन्द्र उपाध्याय, डा. विदुर बस्ती, डा. निरंजना कुमार, दिपेश राई, अजीत देव, मोहन भंडारी, विक्रम निरौला, अशोक पांडेय सहित एफएम प्रतिनिधि मौजूद थे।
पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया आज से
सिकटी(अररिया) : पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो रही है, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। सोमवार से ही नाजिर द्वारा नामांकन शुल्क रशीद अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी। यह जानकारी बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए पांच एआरओ रहेंगे। जबकि निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया तौकीर अकरम होंगे तथा अंचलाधिकारी श्री राम सिंह, वीसीओ वीरेन्द्र कुमार, वीएओ अनिल कुमार, जेई गौतम तिवारी एआरओ होंगे। प्रखंड में मुखिया एवं सरपंच पद के चौदह, पंसस पद के 19,वार्ड सदस्य पद व पंच पद के लिये 186 पद के लिए 28 फरवरी से 7 मार्च तक नामांकन लिया जायेगा। प्रखंड में दो जिला परिषद सदस्य के दो पद पर भी चुनाव कराया जायेगा। मतदाता सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण संभावित प्रत्याशियों को नामांकन के लिए आवश्यक शपथ पत्र बनाने में परेशानी हो रही है। द्वितीय चरण के तहत यहां आगमी 24 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।
रेल बजट पर सांसद ने जताया क्षोभ
फारबिसगंज(अररिया) : केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में क्षेत्र की अनदेखी किये जाने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्षोभ व्यक्त किया है। रविवार को रेल सलाहकार समिति के सदस्य सह सांसद के रेल प्रतिनिधि विनोद कुमार सरावगी के हवाले से उन्होंने कहा है कि अररिया संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार एवं यात्री सुविधाओं में की गयी उपेक्षा को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सांसद ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न लंबित परियोजना को पूर्ण करने तथा नयी ट्रेनों के परिचालन के लिए उन्होंने रेल मंत्री को पत्र भी भेजा था लेकिन ममता बनर्जी द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया गया। बताया कि फारबिसगंज सहरसा अमान परिवर्तन में विलंब, अररिया गलगलिया तथा अररिया सुपौल नयी रेल लाईन का निर्माण, इंटरसिटी एक्सप्रेस और आम्रपाली का विस्तार जोगबनी तक करने सहित नयी रेल गाड़ियों के परिचालन संबंधित मुद्दों को लेकर पूरक बजट में वे रेलमंत्री पर दबाव बनाएंगे।
प्रथम भक्ति संतन के संगा..
अररिया : अररिया प्रखंड अंतर्गत खमगड़ा गांव में आयोजत दो दिवसीय सत्संग समारोह संपन्न हो गया। इसमें प्रवचन कर्ताओं ने भक्ति व ध्यान योग की महत्ता पर बल दिया।
मौके पर अररिया से पहुंचे शिवानंद बाबा व किसन बाबा ने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं को नवधा भक्ति तथा संत महिमा के बारे में बताया। उन्होंने राम चरित मानस जैसे प्राचीन ग्रंथों से भक्ति के बारे में शबरी के प्रसंग सहित कई अन्य रोचक प्रसंग प्रस्तुत किये।
उन्होंने कहा कि प्रथम भक्ति संतन केर संगा, दूजे मम कथा प्रसंगा..। संतों की संगत मात्र से भक्ति का फल मिल जाता है। वहीं,ईश्वर की कथा सुनने से और भी पुण्य की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम में ध्यान व भक्ति योग की महत्ता पर खासा जोर रहा। वहीं श्रद्धालुओं को मानवोजित गुणों व कर्त्तव्य के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर बरकुरवा के रामप्रकाश बाबा, रहिकपुर ठीलामोहन के धर्मपाल दास आदि ने भी अपने प्रवचन प्रस्तुत किये। वहीं, कार्यक्रम की सफलता में दिनेश बाबा, सत्यनारायण दास, भूपलाल मंडल, रामकृष्ण मंडल, सदानंद मंडल, दामोदर मंडल, डोमन दास, अरुण मंडल, पंचानन मंडल, बहुरन मंडल, बुद्दी मंडल, दयानंद मंडल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Sunday, February 27, 2011
सीमांचल की अनदेखी पर भाजपा का धरना
अररिया : रेल बजट में सीमांचल की अनदेखी के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत कर रहे थे। धरना के उपरांत कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीआरएम कटिहार के माध्यम से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपा तथा अविलंब कार्रवाई की मांग की। धरना पर बैठे सदस्यों ने कहा है कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में नयी गाड़ी और कोई सुविधा नहीं देकर रेल मंत्री ने क्षेत्रवाद का परिचय दिया है। वक्ताओं ने कहा कि रेलमंत्री ने न केवल सीमावर्ती क्षेत्र बल्कि संपूर्ण बिहार की उपेक्षा की है। उन्होंने आम्रपाली एक्सप्रेस एवं कटिहार पटना इंटरसिटी ट्रेन का जोगबनी तक विस्तार करने, देश के प्रमुख शहरों तक जाने के लिए जोगबनी से ट्रेन चलाने तथा अररिया, सुपौल भाया भरगामा नई रेल परियोजनाओं को शीघ्र चालू करवाने की मांग की है। इस अवसर पर सुरेन्द्र झा, संजय अकेला, विकास झा, अनिल श्रीवास्तव, नवीन कुमार, विजय जैन, जगदीश झा, मुन्ना कुमार, निरंजन पांडेय, जगदीश चौधरी, निशांत, प्रदीप, रूपेश, फिरदौस, अरविंद, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।
रेल बजट निराशाजनक : सुकदेव
फारबिसगंज(अररिया) : पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बिहार वासियों एवं खासकर पूर्णिया और सहरसा प्रमंडल के लोगों के लिए घोर निराशाजनक बताया है। श्री पासवान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अति महत्वपूर्ण स्टेशन जोगबनी से पटना के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा रांची, वाराणसी, बंगलोर आदि स्थानों के लिए शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर ट्रेनों का परिचालन आवश्यक था जिसे बजट में अनदेखी की गयी। कहा कि इसी तरह फारबिसगंज, सहरसा आमान परिवर्तन, फारबिसगंज खवासपुर कुर्साकाटा गलगलिया एवं अररिया रानीगंज सुपौल नयी रेल लाईन परियोजना का रेल बजट 2011 में जिक्र नहीं किया जाना क्षेत्र की जनता के लिए दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने दोनों प्रमंडलों के सांसदों से आग्रह किया है कि वे एकजुट होकर क्षेत्र की जनता के हित में रेलमंत्री एवं रेल बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष लंबित परियोजनाओं और नयी ट्रेनों की मांग पूरजोर तरीके से करें ताकि पूरक बजट में रेलमंत्री इनकी घोषणा करने को बाध्य हो।
गुटबाजी को ले मारपीट, गांव में तनाव
कुर्साकाटा(अररिया) : पंचायत चुनाव के पूर्व ही गांव में गुटबाजी को लेकर तनाव व्याप्त होने लगा है। हाल के घटनाक्रम में मरातीपुर गांव निवासी अरविंद मंडल की पत्नी सोनी देवी ने थाने में आवेदन देकर जिंदा जलाने एवं जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया पति चिंतलाल मंडल उनके समर्थक झमेली ठाकुर, भतीजा चुन्ना मंडल, पुत्र सुनील मंडल एवं अनिल मंडल को नामजद आरोपी बनाया है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों मरातीपुर गांव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चिंतलाल मंडल व समर्थकों तथा अरविंद कुमार मंडल एवं उनके समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसमें चिंतलाल मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके बाद श्री मंडल ने अरविंद मंडल सहित 13 व्यक्तियों के विरूद्ध कुर्साकाटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि अरविंद कुमार की पत्नी सोनी देवी कुर्साकाटा पंचायत से मुखिया पद की भावी प्रत्याशी हैं। इधर थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
अज्ञात युवती का शव बरामद
भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के बैजू पट्टी गांव स्थित बिलैनिया नदी के पश्चिमी तट से भरगामा पुलिस ने शुक्रवार की रात सर कटी युवती का शव बरामद किया है। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के अररिया भेज दिया है। युवती की उम्र 20-25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। वह लाल रंग का सलवार सूट पहने थी। मौके पर पहुंची भरगामा पुलिस ने गायब सर की खोजबीन भी की लेकिन सफलता नहीं मिली।
अभाविप ने मनाया शहादत दिवस
फारबिसगंज(अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को परिषद कार्यालय में संतोष कर्ण की पूण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद संतोष कर्ण की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खुद को राष्ट्र के प्रति समर्पित करने का संकल्प लिया। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर यादव ने कहा कि परिषद का कार्य हजारों कार्यकर्ताओं के परिश्रम, निष्ठा और बलिदान की भावना से अग्रसारित है। वहीं प्रदेश कार्य सदस्य आशीष देवराज एवं जिला संयोजक मनोरंजन मेहता ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विवेकानंद सिंह, अजीत कुमार, प्रीतम गुप्ता, अभिषेक यादव, अरविंद राज, प्रकाश कुमार, पिंटू यादव, आशुतोष मिश्र, राधे जी, नीरज कुमार, राजकुमार, आशीष छोटू, गुडडु कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
श्याम महोत्सव आज
फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में अग्रवाल महिला मंच के तत्वावधान में रविवार को होने वाले श्री श्याम महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। महिला मंच की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के विराटनगर श्याम भजन मंडली एवं स्थानीय बाला जी कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा।
निराश करने वाला है रेल बजट
अररिया : शुक्रवार को पारित रेल बजट में सीमांचल क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर रेलमंत्री ममता बनर्जी ने निराशा किया । एक भी ट्रेन नहीं देने से यहां के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। राजद के जिला महासचिव मीर रज्जाक ने कहा कि सिर्फ लालू प्रसाद यादव ही ऐसे रेलमंत्री बने जो स्व. ललित नारायण के बाद बिहार एवं सीमांचल को सीधे देश की राजधानी से जोड़ने का काम किया। आज बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।
वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. नसीम अहमद गाजी ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पारित रेल बजट ने सीमांचल को निराश किया है। क्षेत्र की उपेक्षा हुई है। आगामी दस मार्च को किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जायेगा जिसमें बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों एवं आम नागरिक भाग लेंगे।
दुर्व्यवहार की निंदा
फारबिसगंज(अररिया) : युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के साथ फारबिसगंज एसडीओ द्वारा कथित दुर्व्यवहार किये जाने के मामले पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जदयू के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा ने एसडीओ पर तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले को पार्टी के वरीय अधिकारियों के समक्ष उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
मुआवजे को लेकर की सड़क जाम
फारबिसगंज(अररिया) : भरगामा प्रखंड में बारातियों से भरी ट्रैक्टर के पलटने से सैफगंज तथा अरराहा निवासी तीन लोगों की मौत के बाद सैफगंज के ग्रामीणों ने शनिवार को फारबिसगंज रानीगंज मार्ग को अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात अवरूद्ध रहा। बाद में गांव के ही कुछ गणमान्य लोगों तथा स्थानीय पुलिस के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए।
समतुल्य परीक्षाओं में भी बरती जानी चाहिए सख्ती
फारबिसगंज(अररिया) : मैट्रिक परीक्षा में केंद्रों पर प्रशासन द्वारा कदाचार रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है वैसी ही कड़ाई अन्य परीक्षाओं में भी बरती जानी चाहिए। निवर्तमान जिला पार्षद ध्रुव कुमार दास ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी यदि सही में मैट्रिक परीक्षा में कदाचार रोकने चाहते हैं तो उन्हें समतुल्य विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं में भी इतनी ही तत्परता दिखाने की जरूरत है। ऐसे में किसी एक बोर्ड के परीक्षार्थियों पर प्रशासन की दबिश उचित नहीं है।
अनुदानित मूल्य पर किसानों ने खरीदे कृषि उपकरण
अररिया, : माइक्रोमोड योजनाअंतर्गत नेताजी सुभाष स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय कृषि उपादान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डीएम एम सरवणन ने नव चयनित किसान सलाहकारों को सहमति पत्र प्रदान किया तथा उन्हें निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को अनुदानित मूल्यों पर कृषि उपकरण लेने के लिये प्रोत्साहित भी किया। मेले में कृषि उपकरण को ले आपूर्तिकर्ता एवं विक्रेताओं द्वारा दर्जनों स्टाल लगाये गये थे। बड़ी संख्या में किसानों ने अनुदानित मूल्यों पर थ्रेसर, पावर टीलर, कल्टीवेटर, झाल, डीजल पंप सेट, जेनरेटर आदि उपकरणों की खरीददारी की। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव, अनु. कृषि पदा. दिनेश पाठक सीमिट इण्डिया के अशोक कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. प्रताप विराजी, ज्ञान शंकर सिंह, सुजीत वर्मा, रजनी, विष्णु देव पंडित आदि मौजूद थे।
मारपीट में आठ के विरुद्ध प्राथमिकी
कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थानाक्षेत्र के डहुआबाड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल शमीम ने शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 23/11 दर्ज कर गांव के ही आठ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है। प्राथमिकी में मो. नफील, मो. कादीर, मो. मजबुल, मो. शाहजहां, मो. ईस्माईल, मो. हिमानुल, मो. मुमताज एवं मो. जहीर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
मैट्रिक परीक्षा: अब तक 88 निष्कासित
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में विगत 23 फरवरी से जारी मैट्रिक परीक्षा में शनिवार तक कुल 88 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है। वहीं करीब चार दर्जन अभिभावक भी नकल करवाने के आरोप में धराये हैं। वहीं कई शिक्षकों, केंद्राधीक्षकों, उपकेंद्रोधीक्षकों पर भी गाज गिरी है। अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह के द्वारा की गयी कार्रवाई से परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया है। अब तक निष्कासित कुल छात्रों में 47 छात्र व 41 छात्राएं शामिल हैं। वहीं जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर हिंदी की परीक्षा को रद कर दिया गया है। अब तक सबसे अधिक परीक्षार्थियों का निष्कासन महिला महाविद्यालय से ही किया गया है जिनमें 30 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा के पहले दिन बुधवार को 2, गुरूवार को 19, शुक्रवार को 37 तथा शनिवार को 30 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जानकारों की मानें तो पिछले पांच वर्षो के दौरान सबसे अधिक परीक्षार्थियों को निष्कासन का मुंह इस बार देखना पड़ा है।
पोलियो अभियान की सफलता के लिए निकाली रैली
कुर्साकांटा (अररिया) : 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर आशा कर्मियों ने शनिवार को प्राथमिक केन्द्र कुर्साकांटा से रैली निकाली। इस रैली को डा. चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व डीएमसी हिमांशु शेखर ने किया। एक ही परिधान में सजी सौ से अधिक आशाकर्मियों ने मुख्यालय स्थित विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया और 'घर-घर अलग जगाना है पोलियो को मिटाना है' आदि नारे देते पुन: स्वास्थ्य केन्द्र तक वापस लौटी। मौके पर आशा विभा झा, इंदु देवी, सुलेखा देवी, चंचला देवी, सकली देवी आदि उपस्थित थे।
बैल को जहर देते पकड़ाया
पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के मटिया टोल गांव के मुकुन्दलाल मंडल के बैल को बधार में दो व्यक्तियों द्वारा शुक्रवार को कथित जहरीला पदार्थ खिलाते हुए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़कर पलासी थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
इस बाबत पलासी थाना पुलिस ने मटिया टोल के ग्रामीण जनार्दन करदार के बयान पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
पत्थल चलाने के आरोप में तीन पर प्राथमिकी
फारबिसगंज (अररिया) : मैट्रिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर किये गये पत्थर बाजी मामले में तीन लोगों के परिजनों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। महिला कालेज परीक्षा केन्द्र के के दंडाधिकारी रवि कुमार श्रीवास्तव द्वारा लाल बाबू तिवारी, गौरव कुमार तथा अरुण कुमार के खिलाफ कांड संख्या 88/11 दर्ज कराई गई है। इन लोगों पर परीक्षा के दौरान कालेज के मुख्य द्वार पर पत्थर बाजी करने तथा मजमा लगाकर हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को हीं गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
किसान सलाहकार नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत
अररिया : शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरतने के बाद अब जिला कृषि कार्यालय पर किसान सलाहकार नियुक्ति में अनियमितता बरतने की शिकायत सामने आने लगी है। इस मामले की जांच को लेकर दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम को आवेदन देकर जिला कृषि पदाधिकारी पर सौतेला रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
धनंजय मिश्र, पंकज मंडल, धनंजय कुमार, सुंकात आदर्श, इफ्तेखार आलम, एसएन झा, पंकज कुमार सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम को दिये गये आवेदन में कहा है कि डीएओ कार्यालय द्वारा 218 में से मात्र 179 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उनलोगों ने जब डीएओ से शिकायत की तो उन्होंने आरक्षण रोस्टर के अनुसार कार्रवाई की बात कही। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डीएओ कार्यालय जानबूझकर सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को दरकिनार कर रहा है। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि चयनित सूची में अधिक अंक वाले छात्रों को दरकिनार कर कम अंक वालों को स्थान दिया गया है।
अंबेडकर विद्यालय होस्टल से छात्र गायब
फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के रामपुर गांव स्थित राजकीय आवासीय अंबेडकर उच्च विद्यालय के छात्रावास से वर्ग तीन के एक छात्र के गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में छात्र के गार्जियन ने थाने को लिखित सूचना दी है।
जानकारी के मुताबिक गायब 12 वर्षीय छात्र शंकर कुमार प्रखंड के खास हल्दिया गांव निवासी फागुन ऋषिदेव का पुत्र है। वह विगत पांच फरवरी से ही गुम बताया जा रहा है।
श्री ऋषिदेव द्वारा फारबिसगंज पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक से जब पुत्र के छात्रावास में नही मिलने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम बच्चा का ठेकेदारी नही न लिये हैं। विद्यालय से बच्चे के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी।
इधर स्थानीय थाना द्वारा बच्चा के गुम होने की सूचना वायरलेस द्वारा सभी थानों को प्रेषित कर दी गई है।
तीसरे दिन: 46 प्रत्याशियों ने किये पर्चे दाखिल
कुर्साकांटा (अररिया) : प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 46 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिये अपने पर्चे दाखिल किये। इसमें मुखिया पद के लिए 3, वार्ड सदस्य 30 पंचायत समिति सदस्य 4 सरपंच पद के लिए एक एवं पंच के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवाया।
कमलदाहा पंचायत से मुखिया पद के लिए रेखा देवी व लीला देवी एवं जागीर परासी पंचायत से रामानन्द झा ने पर्चे दाखिल किये। समिति सदस्य पद के लिए डुमरिया पंचायत से निजाम अंसारी, जागीर परासी से संजय कुमार मिश्र, लैलोखर से मो. निजाम उद्दीन, कुआड़ी से लक्ष्मी साह ने नामांकन दर्ज किया। सरपंच पद के लिए कमलदाहा पंचायत से अरशदी ने पर्चा दाखिल किया।
बैठक में संगठन की भूमिका पर चिर्चा
अररिया : विभिन्न मुद्दों को ले स्थानीय तेरापंथ भवन प्रांगण में शनिवार को जन जागरण शक्ति संगठन की दो दिवसीय आम सभा की शुरूआत हुई। सभा की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल खेत मजदूर समिति के संयोजिका अनुराधा तलवार ने की। आम सभा में जन जागरण शक्ति संगठन को ट्रेड यूनियन की प्रक्रिया एवं नियमावली पर चर्चा कर इसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। इस सभा में 01 अप्रैल 2010 से 17 फरवरी 2011 तक का वार्षिक अकाउंट प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2011 के कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं आसन्न पंचायत चुनावों में संगठन की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में आगामी मजदूर मेला की तैयारी के साथ हीं किरासन तेल, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित इंदिरा आवास का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया गया। आयोजित आम सभा का संचालन संगठन की संयोजिका कामायनी स्वामी ने किया। इस अवसर पर, आशीष रंजन, डा. बासुकी नाथ झा, रंजीत, शिवनारायण, जीतेन, अरविन्द, अरुण यादव, रजत यादव समेत कटिहार व अररिया जिला के तकरीबन 50 पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों मजदूर मौजूद थे।
हत्या: पति ही बन गया हैवान
पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर पेरवाखुड़ी गांव में शुक्रवार को शादी के वर्षो बाद भी संतान नहीं होने के कारण पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य:परीक्षण हेतु अररिया भेज दिया। वहीं इस बाबत मृतका सबरून के भाई जाबुल (साकिन- बांडोव, थाना- अररिया) द्वारा पलासी थाना में अपने बहनोई मतीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि उसकी बहन सबरून का निकाह करीब 18 वर्ष पूर्व मतीन के साथ हुआ था। निकाह के वर्षो बाद भी संतान नहीं होने के कारण करीब 6 वर्ष पूर्व उनकी बहन को तलाक दे दिया गया, किंतु पंचायती के बाद पुन: उनके साथ निकाह कर लिया। लेकिन संतान नहीं होने के कारण कुछ महीनों से पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। इस क्रम में शुक्रवार को पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गयी।
इस बाबत सूचना मिलने पर जब वह अपने ग्रामीणों के साथ श्यामपुर पेरवाखुड़ी पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने पति द्वारा पीट-पीटकर बहन की हत्या कर दिये जाने की बाते बतायी। थानाध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
जिप सदस्य पद के लिए तीन पर्चे दाखिल
अररिया : कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र सं.13 व 14 के लिए नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को क्षेत्र सं.-14 से जिप सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। क्षेत्र सं.-14 के लिए पर्चा दाखिल करने वालों में लक्ष्मी देवी, बीबी तरन्नुम व रफीना शामिल हैं। इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेन्द्र राम व सीपी सिंह ने दी। क्षेत्र सं.-14 जिप सदस्य पद के लिए शुक्रवार को वीमा साह, वीणा देवी व सुशीला देवी ने पर्चा दाखिल किया था। क्षेत्र सं.-13 अनारक्षित का खुलासा होने के बाद भी शनिवार तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
अपहृत लड़की डेढ़ माह बाद बरामद
पलासी (अररिया) : प्रखंड के ककोरबा गांव से करीब डेढ़ माह पूर्व कथित रूप से अपहृत लड़की साहेबा निगार को पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाटकीय ढंग से अररिया से बरामद किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि उक्त लड़की को मेडिकल जांच हेतु शनिवार को अररिया भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के नामजदों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सघन छापामारी कर रही है। गौरतलब हो कि इस बाबत अपहृत के पिता मो. अवेश आलम द्वारा पलासी थाना में बाण्डोव गांव के राजा सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध कांड सं. 11/11 के तहत एक नामजद प्राथमिकी विगत 18 जनवरी को दर्ज करायी गयी थी।
मैट्रिक परीक्षा: चौथे दिन 30 परीक्षार्थी निष्कासित
अररिया/फारबिसगंज : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को भारतीय भाषा (द्वितीय) विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गई। हालांकि इस दौरान कदाचार के आरोप में फारबिसगंज के कई केंद्रों से एसडीओ जीडी सिंह ने 30 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया। परीक्षा के दौरान कई अभिभावक को भी हिरासत में लिया गया। जिन्हें डांट-फटकार कर छोड़ दिया गया। वहीं, अररिया में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।
फारबिसगंज से जासं के अनुसार शनिवार को फारबिसगंज महाविद्यालय केंद्र से 19, ली एकेडमी से 11 छात्रों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इधर परीक्षा के दौरान उड़न दस्ता तथा पेट्रोलिंग दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की गाडि़यां परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करती देखी गई। प्रशासनिक दिवस के कारण केन्द्रों पर भीड़-भाड़ भी कम देखी गई। वहीं केन्द्रों की मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच भी केन्द्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों एवं पदाधिकारियों द्वारा की गई।
अररिया से संसू के मुताबिक मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के मद्देनजर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते देखे गये।
जदयू ने फूंका एसडीओ का पुतला
फारबिसगंज (अररिया) : युवा जदयू नेता के साथ फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्टेशन चौक के समीप एसडीओ का पुतला फूंका। युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज एसडीओ श्री सिंह तथा अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीओ को अहंकारी व अव्यवहारिक बताया।
विदित हो कि एसडीओ पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के साथ शुक्रवार को दुर्व्यवहार करने तथा गिरफ्तार कर लेने की धमकी देने का आरोप है।
यह घटना उस वक्त घटी थी जब युवा जदयू नेता मैट्रिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को महिला कालेज के समीप सड़क से जा रहे थे। युवा जदयू नगर अध्यक्ष राज कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र नगर अध्यक्ष रूपेश चौधरी, विकास केसरी, प्रिंस कुमार, राकेश, राजेश, गौतम, सोनू, विजय, अमजद खान, पप्पू, बंटी, लालू, राजदेव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
अभियान की सफलता को लेकर बैठक
अररिया : रविवार से आरंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने किया। बैठक में सिविल सर्जन ने डब्लूएचओ व यूनिसेफ द्वारा की गई तैयारी को नाकाफी बताते हुए कड़ी हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्लाईड पर उपलब्धि गिनाई जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर साठ प्रतिशत सुपरवाईजर क्षेत्र भ्रमण नहीं कर रहे हैं। जिससे मानिटरींग पर भी सवाल उठ रहे हैं। डा. सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि राजनीति व दबंगई करने वाले तथा कार्य नहीं करने वाले सुपरवाईजरों को तुरंत हटाया जायेगा। वर्तमान में जनगणना कार्यक्रम में लगाये गये आंगनबाड़ी सेविकाओं के विकल्प में शीघ्र ट्रेंड व्यक्तियों की सूची बनाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने वैक्सीन बाक्स का आईस रोजाना 12 बजे दोपहर में बदलने का सख्त निर्देश दिया है। बैठक के दौरान एसएमओ डा. अरुण कुमार पांडे ने स्लाईड के माध्यम से अभियान के एक्शन प्लान व तैयारी की जानकारी दी। मौके पर डीआईओ डा. राजेश कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, डा. एसआर झा व डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एसएमओ डा. जीएल शर्मा, एसएमसी परमानंद, आशा डीपीएम अंजूलता, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा समेत कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, हेल्थ मैनेजर मौजूद थे
पोशाक राशि वितरित
नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के उत्क्रमित मध्य राजगंज में बालिका पोशाक योजना के तहत आये वर्ग 6, 7, 8 के बालिकाओं को पोशाक राशि के रूप में 700 रु. प्रदान किया गया जिसकी शुरूआत पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने की। उन्होंने छात्राओं को पोशाक खरीदने का निर्देश दिया। इस आयोजन के दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक मो. एहसान, शिक्षक शिवानंद मंडल, शिक्षिका गीता देवी, सरिता देवी एवं ग्रामीण जगदेव पासवान आदि मौजूद थे।
डीआइजी ने किया निरीक्षण
बथनाहा (अररिया) : एसएसबी के पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी केपी सिंह ने 24वीं बटालियन मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दरम्यान डीआईजी ने एसएसबी बथनाहा का पशु एवं हयुमेन चिकित्सालय, बटालियन की उपलब्धि एवं सफलता, जवानों की स्थिति उनको मिलने वाले सामानों की कीट, खान-पान एवं आवास का निरीक्षण किया और बटालियन की कार्य कुशलता व उपलब्धि पर संतुष्टि जाहिर की। डीआईजी ने जवानों को और अच्छा करने की सलाह दी तथा उनकी हौसला अफजाई की।
Saturday, February 26, 2011
15 मार्च तक नये भवन में स्थानांतरित होगा 24वीं बटालियन का मुख्यालय
बथनाहा (अररिया) : 15 मार्च तक एसएसबी 24वीं बटालियन का मुख्यालय बथनाहा बीरपुर सड़क मार्ग स्थित नये भवन में शिफ्ट कर जायेगा। मुख्यालय शिफ्टिंग को लेकर वहां तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने कही। इस अवसर पर एसीएमसी पंडित एवं राकेश बहल भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सीमा पर एसएसबी की पद स्थापना उपरांत बल का मुख्यालय बथनाहा स्थित कोसी प्रोजेक्ट कालोनी के परिसर में विद्यमान है। एसएसबी की सीमा पर सन 2002 में तैनाती हुयी थी। गौरतलब है कि बथनाहा में एसएसबी के मुख्यालय हेतु श्यामानगर के निकट करीब पचहत्तर एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है। जहां मुख्यालय का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा हैै।
Subscribe to:
Posts (Atom)