Wednesday, February 15, 2012

आचार्य ने किया सत्संग मंदिर का शिलान्यास


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड के मुसहरिया गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ। जिसमें संतमत के वर्तमान आचार्य स्वामी हरीनंदन जी महाराज समेत संतमत के अन्य साधु संत भी हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान आचार्य स्वामी हरिनंदन जी महाराज ने मुसहरिया गांव के यदुनन्दन यादव टोला में महर्षि मेंहीं आश्रम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आचार्य हरीनंदन जी ने कहा कि गांव में सत्संग मंदिर का निर्माण होने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने भक्त जनों को एकाग्रचित्त हो कर सत्संग के माध्यम से आत्म शांति पाने हेतु ध्यान करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भौतिक जीवन की शुद्धि के लिए आत्म चिंतन एवं आत्मा की शांति के लिए मन का शुद्धिकरण परमावश्यक है। उन्होंने लोगों को आपसी मतभेद व एक दूसरे के प्रति कटु भावना से दूर रहते हुए सत्संग भजन करने का आग्रह किया। इस मौके पर सत्संग आश्रम में जमीन दाता मसो. शांति देवी, यदुनन्दन यादव, जगदीश दास, योगानंद दास, योगेन्द्र यादव, मुखिया मायावती देवी, कृष्ण वल्लभ यादव, पूर्व मुखिया विजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment