Saturday, February 18, 2012

गलती छुपाने के लिए मीडिया के प्रवेश पर थी रोक


अररिया : शुक्रवार को एसटीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में ग‌र्ल्स हाई स्कूल केंद्र पर बवाल व हंगामे से साफ स्पष्ट होता है कि शुक्रवार को प्रशासन व शिक्षा विभाग ने अपनी गलतियां छुपाने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों के भीतर मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा रखा था। ताकि परीक्षार्थियों के बीच गलत तरीके से वितरित किए गए प्रश्नपत्र का मामला सामने न आ पाए। पर खुद अभ्यर्थी ही पेपर लीक होने तथा गलत तरीके से प्रश्न पत्र वितरण का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे।
परीक्षा केन्द्रों पर तैनात दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षकों का कहना था कि परीक्षा के लिए पटना से आए आब्जर्वर ने मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है। हालांकि परीक्षा नियंत्रक सह डीइओ राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि किसी स्तर से मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर पाबंदी का आदेश जारी नहीं किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राय: परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र वितरण के बाद वहां के केन्द्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट व वीक्षक परीक्षार्थियों पर चुप चाप उसी प्रश्नों को हल करने का दवाब बना रहे थे। पीपुल्स कॉलेज में भी इसी मामले को लेकर कुछ देर हंगामा किया गया। जबकि ग‌र्ल्स हाई स्कूल में खुद आब्जर्वर कमलेश शर्मा ने प्रश्न पत्र वितरण में गड़बड़ी की बात स्वीकारी। हालांकि उन्होंने पेपर लीक होने की बात को गलत बताया।

0 comments:

Post a Comment