Thursday, February 16, 2012

नि:शक्तता शिविर में जांच के बाद दिया गया प्रमाण पत्र


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे विकलांगता जांच शिविर के चौथे दिन करीब 150 विकलांगों की जांच की गई। जांच के साथ हीं उन्हें नि:शक्तता प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। विकलांगों को जांच के लिये प्रतिदिन सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे शिविर पहुंच रहे हैं।
फारबिसगंज बीडीओ किशोर कुमार दास की उपस्थिति में डा. अतहर, डा. अली, अकबर अंसारी, डा. आरके झा द्वारा निशक्त आवेदकों की जांच की गई है। बीडीओ श्री दास ने बताया कि 13 फरवरी को शिविर के प्रथम दिन 211 विकलांग, 14 फरवरी को 176 विकलांग तथा 15 फरवरी को 192 विकलांगों की जांच की गई तथा निशक्तों को हाथों- हाथ प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया। प्रत्येक दिन प्रखंड के आठ पंचायतों के आवेदकों की जांच का लक्ष्य रखा गया था। शुक्रवार को प्रखंड के सभी 32 पंचायतों के मूक बधिर तथा नेत्रहीनों की जांच की जायेगी। जांच में 40 फीसदी से अधिक विकलांगता पेंशन दिया जाता है।

0 comments:

Post a Comment