Thursday, February 16, 2012

भूमि कब्जा को ले हुई लूटपाट


अररिया : बौंसी थाना क्षेत्र के कठुआ गांव के कुर्मी टोला में बीते बुधवार को बसोवासी भूमि को हड़पने की नियत से अररिया टोला के डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने लाठी डंडा से लैस होकर धावा बोल दिया। हमलावरों ने गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को बुरी तरह पीटा फिर उनके घर के सभी सामान लूट लिये। हमलावरों ने पीड़ितों के गाय, बकरी, भैंस, घरेलू सामान, होंडा पंप सेट एवं नगदी 20 हजार भी लूट लिये। लूटपाट एवं मारपीट होते देख पीड़ित भाग कर थाना पहुंचे और पुलिस को आप बीती सुनायी। लेकिन बौंसी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने का जहमत तक नहीं उठायी। अंत में सभी पीड़ित भागे भागे एसपी के दरबार में पहुंचे। एसपी के अनुपस्थिति में वे लोग रानीगंज के डीएसपी बदरे आलम के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मामले को गंभीरता को देखते हुए डीएसपी श्री आलम ने बौंसी पुलिस को दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। इधर बौंसी पुलिस दोनों पक्षों से आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। इस घटना में हमलावरों के मारपीट में लक्ष्मण मंडल, रामेश्वर मंडल एवं अन्य लोगों को गंभीर चोट आयी है।
जानकारी अनुसार गांव के सत्यनारायण मंडल, रामेश्वर मंडल, नुनू लाल मंडल, तीर्थानंद मंडल, लक्ष्मण मंडल आदि चार दशक से भूदान की जमीन खरीदकर घर बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अररिया टोला के दलित बस्ती के कुछ लोग उक्त जमीन को अपने कब्जा में करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास में दलित टोला के लोगों पर हमला बोल दिया। क्षेत्र संख्या 19 के जिला पार्षद ध्रुव नारायण सिंह ने इस घटना को काफी शर्मनाक बताया और दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment