अररिया : घोटाले एवं पुलिस के साथ झड़प के आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस की बढ़ती दबिश से घबराकर शुक्रवार को महलगांव थाना कांड संख्या 49/12 के दो आरोपियों, मुखिया पुत्र आफताब व एक अन्य जुबैर आलम ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्म समर्पण किया। समर्पण के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। लेकिन पुलिस घपले घोटाले पर से पर्दा उठाने के लिए दोनों से न्यायिक प्रक्रिया के तहत पूछताछ कर सकती है।
इस संबंध में पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश कई कांडों में थी। मुखिया पुत्र एवं एक दर्जन अन्य के विरूद्ध तीन मामले घपले घोटाले के हैं। जबकि सात दिन पूर्व एक और मामला पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का जुड़ गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस दस्ता जब उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो आरोपियों ने न केवल पुलिस के साथ झड़प की बल्कि महिला पुलिस कर्मियों को भगाने के लिए नंग धड़ंग होकर सामाजिक शिष्टाचार को तोड़ने का प्रयास भी किया। आरोपियों के विरूद्ध फर्जी हस्ताक्षर कर बीआरजीएफ योजना की राशि की निकासी एवं इंदिरा आवास की राशि के गबन का आरोप है।
0 comments:
Post a Comment