Thursday, February 16, 2012

डीएलसीसी की बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा

अररिया : बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। बैठक में आरबीआई के प्रतिनिधि विभूति नाथ झा भी मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम श्री झा ने बताया कि सितंबर 2012 तक 5000 की आबादी वाले गांव में बैंक खोलने का निर्देश है। उन्होंने निर्देश के अनुपालन में शाखा प्रबंधकों से सहयोग की अपेक्षा की। डीएम ने योजनावार समीक्षा के क्रम में पाया कि सेंट्रल बैंक का सीडी अनुपात 83.97 प्रतिशत है जो अच्छा उपलब्धि है, परंतु कैनरा बैंक के मात्र 7.87 अनुपात पर चिंता जताई। डीएम ने बैठक में बैंकवार केसीसी ऋण, शिक्षा ऋण, विगविस, एसजीएसवाय, पीएमईजीपी, आजीवनी, सहित कई योजनाओं की समीक्षा की। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, एलडीएम डीके सिन्हा, एलबीओ अशफाक आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment