Thursday, February 16, 2012

19 केन्द्रों पर आज होगी एसटीईटी की परीक्षा


अररिया : शुक्रवार को जिला मुख्यालय के 19 परीक्षा केन्द्रों पर बिहार माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पानी दस बजकर तीस मिनट से 12 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर एक बजकर तीस मिनट से तीन बजे तक होगा। वहीं 18 फरवरी को शहर के चार केन्द्रों पर विशेष प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी।
एसटीईटी व विशेष टीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। महिलाओं की अधिक संख्या के कारण विभाग के निर्देशानुसार महिला दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति हुई है। परीक्षा को लेकर एसडीओ के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है।
एसटीईटी परीक्षा का कहां-कहां है केन्द्र:-
बिहार माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 6800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए शहर में आजाद एकेडमी, हाईस्कूल, बालिका उवि, उवि आरएस, आदर्श मवि बाजार, मिल्लिया कालेज, पीपुल्स कालेज, याद इंटर तथा डिग्री कालेज, मोहीनी देवी, अररिया पब्लिक स्कूल, स्काटिश पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामियां यतीमखाना, राजकीय कन्या मवि मवि आरएस तथा कन्या कवि खरैहिया बस्ती में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं विशेष टीईटी परीक्षा के लिए हाईस्कूल, ग‌र्ल्स हाईस्कूल, आजाद एकेडमी, तथा आरएस उवि के केन्द्र निर्धारित किया गया है।
परीक्षा केन्द्र पर बरती जायेगी सख्ती:- शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जायेगा। परीक्षार्थी बाल पेन कलम के अतिरिक्त कुछ भी हाल के भीतर नही ले जा सकते हैं। मोबाईल, केलकुलेटर, पाकेट में किसी भी तरह का कागजात ले जाने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा के दिन पूरे परीक्षा की विडियोग्राफी कराई जायेगी।
परीक्षा को ले डीएम-एसपी का संयुक्तादेश जारी:-
पात्रता परीक्षा को लेकर डीएम एम सरवणन तथा एसपी शिवदीप लांडे द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 17 फरवरी के परीक्षा के लिए गश्ती दल सह ओएमआर दंडाधिकारी के रूप में अररिया बीईओ डा. बैजू झा, एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम, डीपीओ रविन्द्र राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एपी यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि डीटीओ सदन लाल जमादार व वरीय उप समाहत्र्ता कैयूम अंसारी को उड़न दस्ता दल में रखा गया है। वहीं 18 फरवरी के परीक्षा के लिए बीईओ डा. बैजू झा को गश्तीदल तथा वरीय उप समाहत्र्ता कैय्यूम अंसारी को उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

0 comments:

Post a Comment