Thursday, February 16, 2012

आशा के साथ दु‌र्व्यवहार, परिजनों ने किया बवाल


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा एक आशा कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर दु‌र्व्यवहार तथा मारपीट किये जाने के मामले को लेकर गुरुवार को पीड़ित आशा के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया।
सूचना पर अस्पताल पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस सहित एसडीओ जीडी सिंह, एसडीपीओ विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर लोगों को शांत करवाया तथा मामले की छानबीन शुरू की। एसडीपीओ ने बताया कि मामले का छानबीन की जा रही है। नरपतगंज के डूमरिया गांव निवासी पीड़ित आशा कर्मी मंजू देवी ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जेएन प्रसाद पर मारपीट तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। हालांकि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जेएन प्रसाद ने आशा के कार्यकर्ता के आरोप को बेबुनियाद व मनगढं़त बताते हुए कहा कि एक महिला मरीज के बंध्याकरण आपरेशन आज की तिथि में ही करवाने का दवाब उक्त आशा द्वारा किया जा रहा था। उसके बाद उसे दूसरे दिन मरीज को लाने की बात कही। उस समय कुछ देर इंतजार करने को कहा था इसी को लेकर आशा कार्यकर्ता नाराज थी। आशा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रभारी के द्वारा आपरेशन के लिए कागजात पर हस्ताक्षर नही किया जा रहा था।

0 comments:

Post a Comment