फारबिसगंज (अररिया), : इन्द्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में डॉ. विद्यानारायण ठाकुर की प्रथम पुण्य तिथि बुधवार को कर्नल अजित दत्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जहां स्थानीय साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमियों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
सभाध्यक्ष कर्नल दत्त, शिव नारायण चौधरी, जगत नारायण दास, मांगन मिश्र मार्तड, हेमंत यादव, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर आदि ने उनके साहित्य जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुपौल के शाहपुर में जन्में डा. ठाकुर हिन्दी और मैथिली दोनों भाषाओं में एमए तथा पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी। वक्ताओं ने उनकी कृतियां 'वीणा के तार', 'रेणु-सृजन आर संदर्भ', 'शक्ति' एवं काव्य संग्रह झूठ भी सच बोलता है पर चर्चा की।
इस अवसर पर जयकांत झा, भुवनेश्वर लाल दास, श्री दास सिंह, प्रमोद जायसवाल, विनोद कुमार तिवारी, सुनील दास, अनन्या ठाकुर, दीपेश कुमार, मृत्युंजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment