अररिया : शनिवार को जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षक पात्रता की विशेष परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। कल की चूक को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने सभी केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया था। आज के परीक्षा में कुल 2413 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रथम पाली में 1729 तथा द्वितीय पाली में 764 परीक्षार्थी शामिल हुये।
सभी केन्द्रों पर पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का देखरेख अंत तक होता रहा। सभी चार केन्द्र आजाद एकेडमी, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस बालिका उच्च विद्यालय तथा उच्च विद्यालय अररिया के लिये अलग-अलग दंडाधिकारी प्रति नियुक्त किये गये थे। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद लगातार सभी केन्द्रों का जायजा लेते रहे।
0 comments:
Post a Comment