अररिया : गुरुवार को अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में एसी कपिलेश्वर विश्वास ने जिले के सभी अंचल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। सर्वप्रथम राजस्व संग्रह की समीक्षा हुई।
श्री विश्वास ने सभी सीओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में 31 मार्च से पूर्व लक्ष्य की प्राप्ति करें। वहीं दूसरे चरण का महादलित सर्वेक्षण समीक्षा क्रम में एसी ने पाया कि रानीगंज को छोड़ किसी भी अंचल ने इस कार्य को पूर्ण नही किया। श्री विश्वास ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही दूसरे चरण का सर्वेक्षण रिपोर्ट जमा करें, अन्यथा विभाग को सूचित कर दिया जायेगा। वहीं नरपतगंज के सीओ ने अपने लंबित वेतन के भुगतान करने की मांग भी बैठक में रखा। बैठक में मौजूद अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार ने रानीगंज, कुर्साकांटा व जोकीहाट सीओ को आम भूमि क्रय करने का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीसीएलआर अररिया तौकीर अकरम, सीओ अररिया तैय्यब आलम शाहिदी, सीओ रानीगंज रामविलास झा सहित सभी सीओ मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment