फारबिसंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में चल रहे स्कूली छात्राओं का छह दिवसीय आवासीय कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। सबला कार्यक्रम के तहत आयोजित इस आवासीय प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की करीब 120 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अलग-अलग वर्गो की छात्राएं शामिल थी। समापन के अवसर पर बीआरसी भवन के सामने मैदान में कराटे प्रशिक्षित छात्राओं को प्रशिक्षक रूपा कुमारी, मो. शमशाद अंसारी, मो. इमरान आलम, रूपेश कुमार द्वारा आत्म रक्षा के लिए कराटे का महत्व बताया गया।
छात्रा आरती कुमारी, सुधा कुमारी, नीशा, कोमल, पूजा, रीतू, पल्लवी, तृप्ति, सरस्वती आदि ने बताया कि कराटे सीख कर वह बहुत खुश है। अब वे खुद की रक्षा स्वयं कर सकती हैं। छात्राओं ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने इस आर्ट से जुड़ी विभिन्न कलाओं जैसे टलाक, पंच, किक, एक्सरसाइज आदि की बारीकियों को जाना। इसके सहारे वे खुद पर हुए हमलों को रोक सकती हैं तथा हमलावर को धूल चटा सकती हैं। इस दौरान प्रतिभागी छात्राओं ने कराटे का प्रदर्शन भी किया। आवासीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कुंदन कुमारी, किरण, रामानंद मंडल, रेणु देवी, बीआरपी नवीन कर्ण, परमानंद साह, अशोक यादव आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment