Saturday, February 18, 2012

स्कूल प्रबंधन के विरोध में छात्रों ने किया थाने का घेराव



फारबिसगंज/रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन पर अनियमितता बरतने तथा पोशाक राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सिमराहा थाना का घंटो घेराव किया तथा धरना पर बैठ गए। स्कूली बच्चे सिमराहा थाना पहुंचकर पुलिस से हस्तक्षेप करने तथा अधिकार दिलाने की मांग की तथा विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान थाना के पुलिस पदाधिकारी स्कूली बच्चों की मांग के सामने मूक दर्शक बने रहे। बाद में अररिया जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार सूचना मिलने पर थाना पहुंचे तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नुनू लाल पासवान को थाना में बुलाकर बच्चों के साथ बातचीत की। डीपीओ तथा थानाध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा समुचित जांच के आश्वासन पर बच्चे शांत हुए जिन्हें बाद मं स्कूल भेजा गया। बाद में डीपीओ श्री कुमार ने सिमराहा मध्य विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं का आरोप था कि बच्चों को दो वर्षो से न तो पोशाक राशि मिली है और न ही उन्हें शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया जाता है। साथ ही मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी, खेल का सामान नहीं देने, पुस्तकालय नहीं बनवाने की भी शिकायत की। छात्र छात्राएं हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लेकर थाना परिसर पहुंची हुई थी तथा हमें हमारा अधिकार चाहिए जैसे नारे लगा रहे थे। बच्चों ने वृक्षारोपण की राशि नहीं देने का भी आरोप लगाया। इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नुनू लाल पासवान ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बच्चों की सूची भेजी गई है। लेकिन पोशाक राशि उपलब्ध नहीं करायी गई है। डीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों की जांच की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment