Saturday, February 18, 2012

परीक्षा से पूर्व ही सड़कों पर दिखे प्रश्नपत्र व ओएमआर


अररिया : शुक्रवार को शहर के 19 परीक्षा केन्द्रों पर बिहार माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित था परंतु अररिया में परीक्षा के प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट की प्रति परीक्षा से पूर्व ही शहर की सड़कों पर देखने को मिला। कई छात्रों के हाथ में मूल ओएमआर की प्रति देखने को मिली तो कई के पास प्रश्न पत्र की छाया प्रति थी। पूछने पर साफ शब्दों में बताया कि आज के युग में क्या नहीं मिलता है।
हालांकि परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, परीक्षा नियंत्रक डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने पेपर लीक होने के आरोप को सिरे से खारिज किया है। अधिकारियों ने कहा कि हंगामा के बाद कुछ परीक्षार्थी प्रश्न पत्र ओएमआर लेकर भाग गए थे। लेकिन इन सब बातों के परे शुक्रवार को हंगामा होना पूर्व से निश्चित लग रहा था। क्योंकि पीपुल्स कॉलेज में हल्का सा हंगामा हुआ तो तुरंत संभल गया पर ग‌र्ल्स हाई स्कूल में जमकर बवाल कटा।

0 comments:

Post a Comment