Thursday, February 16, 2012

पोषक क्षेत्र निर्धारण को ले बीईओ ने मांगा निर्देश

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय सिसौना के पोषक क्षेत्र के निर्धारण संबंधी विवाद के निपटारा नही होने से अबतक विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नही हो सका है। विशिस के गठन नही होने से विद्यालय के विकास कार्यो का संचालन पूर्व समिति के माध्यम से होता है। ज्ञात हो कि मंगलवार को वरीय डीपीओ बसंत कुमार ने औचक निरीक्षण कर 24 घंटे के अंदर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को नये विशिस का गठन का आदेश दिया था। इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ श्री अंसारी ने बताया कि उक्त विद्यालय सिसौना पंचायत के वार्ड नंबर 11 व 14 के सीमा पर स्थित है। दोनों ही वार्ड के सदस्यों का कहना है कि विद्यालय उनके क्षेत्र में है। विवाद को देखते हुए बीईओ श्री अंसारी ने बीडीओ मो. सिकंदर से उक्त विद्यालय के वार्ड निर्धारण कर दिशा निर्देश मांगा है।

0 comments:

Post a Comment