Saturday, February 18, 2012

केंद्राधीक्षक के निलंबन की मांग

अररिया : एसटीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में शुक्रवार को ग‌र्ल्स हाई स्कूल में हुए हंगामा के बाद परीक्षार्थियों से अभद्र व्यवहार करने वाले केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों को निलंबित करने की मांग एनएसयूआई ने किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक बयान जारी कर कहा है कि विभाग ने जानबूझकर गलत प्रश्नपत्र बांटा, जिसके कारण बहिष्कार किया गया। एनएसयूआई ने बहिष्कार का समर्थन किया है। साथ ही जिले के केन्द्रों पर हुए प्रथम पाली की परीक्षा रद करने की मांग की है। मांग करने वालों में एनएसयूआई के इजहार साबरी, गौतम कुमार, जवाहर झा, तसद्दुक खान, तुलफुर्रहमान, सैफ आलम, एहसान, मो. अरशद, साबिर आलम आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment