कुर्साकांटा (अररिया) : ग्रामीणों एवं सशस्त्र सीमा बल के बीच समन्वयक स्थापित करने के उद्देश्य से मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय पहुंसी में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमांडेंट एकेसी सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी द्वारा किये जा रहे प्रयास में ग्रामीणों से अपेक्षित सहयोग की अपील की। इस बैठक में ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी जवानों द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की। मौके पर जिप सदस्य सुशीला देवी, विजय सिंह, राकेश विश्वास, दुर्गानंद सिंह, प्र.अ दिनेश ठाकुर, लक्ष्मी नारायण सिंह सहित अनेक ग्रामीण एवं एसएसबी के जवान मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment