Wednesday, February 15, 2012

बियाडा में एलआईसी भवन की रखी गयी आधारशिला

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज औद्योगिक क्षेत्र बियाडा परिसर में बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के भवन निर्माण की आधारशिला रखी गयी। भवन निर्माण को लेकर एलआईसी के पूर्व मध्य क्षेत्र पटना मुख्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार साह ने भूमि पूजन किया। मौके पर एलआईसी के अधिकारी मौजूद थे। बाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार साह ने बताया कि भागलपुर के अंतर्गत आने वाली बिहार झारखंड की 14 शाखाओं में फारबिसगंज एलआईसी शाखा चौथी शाखा है जिसे खुद का भवन होगा। जबकि पूर्णिया तथा दुमका में एलआइसी अपने भवन में चल रहा है। इसके अलावा मुंगेर शाखा के भवन निर्माण का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फारबिसगंज शाखा प्रीमियम के मानक पर सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। फिलहाल यह शाखा किराये के भवन में चल रहा है। एलआईसी को कार्यालय भवन निर्माण के लिए बियाडा द्वारा करीब 42,000 फुट जमीन वर्ष 2008-09 में उपलब्ध कराया गया था। अधिकारी ने कहा कि यहां बियाडा से अनुमति लेकर आफिसर कालोनी भी बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह दो मंजिला भवन करीब एक वर्ष में बनकर पूरा हो जायेगा अधिकारी ने कहा कि पूर्व मध्य क्षेत्र पटना मुख्यालय के अंतर्गत बिहार, झारखंड तथा उड़ीसा के कुल 157 शाखा तथा 140 सेटेलाइट कार्यालय कार्यरत है जिसमें से 55 शाखाओं के पास खुद का भवन है। श्री साह ने कहा कि एलआइसी अधिक से अधिक शाखाओं को खुद का भवन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। पूरे बिहार में बियाडा के द्वारा एलआईसी को ग्यारह जगहों पर जमीन देने का आफर दिया गया था। भूमि पूजन के दौरान मुख्य अभियंता धर्म कुमार, वरीय मंडल प्रबंधक भागलपुर प्रफुल्ल जयपुरिया, मंडल विपणन प्रबंधक एमएम अंसारी, मंडल प्रबंधक विक्रय एमएस खान, स्थानीय शाखा प्रबंधक आलोक कुमार झा, स्थानीय एबीएम एन प्रियदर्शी, आनंद कुमार मेहता सहित कई अधिकारी तथा एजेंट मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment