Thursday, February 16, 2012

शिव अवतरण महोत्सव का आयोजन



कुर्साकांटा (अररिया) : वर्तमान समय में विभिन्न समस्याओं के कारण चारों तरफ हाहाकार, तनाव, चारित्रिक, मानवयी मुल्य एवं मान्यताओं का ह्रास हो रहा है। परस्पर स्नेह में दरार के कारण वसुधा के मानव पापाचार, भ्रष्टाचार के चलते लोगों को घुटन महसूस हो रहा है। ऐसे में निराकार परमात्मा शिव ने प्रजापति बह्मा कुमारी की ईश्वरीय शक्ति की स्नेह रूपी पौधे की बीज बो कर हर नर-नारी की जीवन में दिव्यता प्रदान करती है। उक्त बातें महाशिवरात्री के अवसर पर प्रखंड के हरिरा बलचंदा में बुधवार को आयोजित शिव अवतरण महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मा कुमारी उर्मिला बहन ने कही। इस अवसर पर बलचंदा में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी पाठशाला का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने ओम शांति पद् यात्रा निकाली। वहीं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापति ब्रह्मा कुमारी, ईश्वरी विश्व विद्यालय का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग धर्म, जाति, संस्कृति, भाषा तथा व्यवसायिक आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करना, नशीली पदार्थ दु‌र्व्यवेशन तथा अन्य विकृतियों को दूर कर मानव जीवन में पवित्रता, सुख एवं शांति की अनुभूति कराना है। मौके पर ब्रह्मा कुमारी बहन शंकुतला, बहन लाडली, बहन उर्मिला, बहन किरण, महेश जी, संजय जी, दिनेश जी, मो. शमशुल, सुदामा सिंह, संजय सिंह, विष्णुदेव दास, राजेश प्रसाद साह, बालकृष्ण सिंह, जयनारायण सिंह आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment