Saturday, February 18, 2012

पोलियो टीकाकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली



फारबिसगंज (अररिया) : राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की फारबिसगंज ईकाई के तत्वावधान में शनिवार को छात्राओं तथा कालेज एवं स्कूल के प्राध्यापकों, कर्मियों द्वारा में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय तथा शिशु विकास मंदिर विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों तथा निदेशालय के अधिकारी, कर्मी ने भाग लिया। जागरूकता रैली महिला महाविद्यालय से निकलकर बस पड़ाव, अस्पताल, सदर रोड, पटेल चौक होते हुए महिला महा विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान रैली में शामिल छात्राओं ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। मुख्य पार्षद वीणा देवी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी फारबिसगंज नवल किशोर झा के नेतृत्व में निकली पल्स पोलियो जागरूकता रैली में महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शंभू नाथ सिंह, प्रो. अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो. उमर अली, प्रो. वीणा कुमारी, प्रो. पुष्पा कुमारी सिंह, प्रो. हीरा लाल मेहता, जर्नादन दास पारखी, प्रो. हीरा कुमार साह, छात्रा खुशबू पाठक, मीनू पाठक, पूजा कुमारी, दीप शिरक, पायल दास, संपा सिंहा, साजिया परवीण, अनीषा कुमारी, रामानंद सहा, यूनिसेफ के एसएमसी नैयर आजम, सुरेश प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक एवं कर्मी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment